ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

BhopaL News: फ्लैट की बालकनी से गिरी महिला की संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, 4 माह पहले हुई थी शादी

भोपाल। राजधानी के कटारा हिल्स में चार मंजिल बिल्डिंग से नीचे गिरने से 23 साल की एक महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। महिला की 4 माह पहले ही शादी हुई थी। परिजनों का आरोप है कि उसे फ्लैट की बालकनी से धक्का देकर हत्या की गई है। पुलिस ने फिलहाल लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह है घटनाक्रम

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से विदिशा की रहने वाली स्वाति पटेल की शादी लगभग 4 महीने पहले 13 फरवरी 2024 को कटारा हिल्स में रहने वाले भूपेंद्र पटेल से हुई थी। भूपेंद्र भोपाल में मार्बल की शॉप में सेल्समैन है। रविवार रात स्वाति को उसके ससुराल वाले गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए थे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया। स्वाति के परिजनों का आरोप है कि ससुराल वालों ने उन्हें रविवार देर रात बताया था कि स्वाति कपड़े सुखाते वक्त प्लैट की बालकनी से गिर गई थी, जिसकी वजह से उसे चोट आई है। घटना की जानकारी लगते ही परिजन भी भोपाल पहुंचे। उन्होंने पुलिस को दिए बयान में आरोप लगाया है कि स्वाति को उसके ससुराल पक्ष के लोग दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे।

मां की मौत के बाद मामा ने पाला

जब स्वाति केवल 6 महीने की थी, उसी समय उसकी मां की मौत हो गई थी। बाद में उसके पिता ने उसे मामा वीर सिंह पटेल को सौंपते हुए दूसरी शादी कर ली थी। स्वाति के मामा का आरोप है कि शादी में जरूरत का सभी सामान और नगदी दी गई थी, लेकिन इसके बाद भी उसका पति भूपेंद्र और ससुराल वाले कार की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करने लगे थे। फिलहाल पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है, जिसके बाद ही स्वाति की मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। पुलिस के अनुसार पीएम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस इस केस में आगे की कार्रवाई करेगी।

संबंधित खबरें...

Back to top button