ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

Bhopal Smart City : हटाए जाएंगे भोपाल स्मार्ट सिटी के CEO, बैठक में गायब रहने पर प्रभारी मंत्री चैतन्य काश्यप ने जताई नाराजगी

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शुक्रवार (20 सितंबर) को प्रभारी मंत्री चैतन्य काश्यप की पहली बैठक थी। इस दौरान स्मार्ट सिटी के CEO किरोड़ी लाल मीना गायब रहे। इसको लेकर मंत्री काश्यप ने नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि बैठक में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को लेकर काफी असंतोष था। सीईओ भी मौजूद नहीं थे। यह ठीक नहीं है। सभी जनप्रतिनिधियों ने निर्देश दिया है कि ऐसे अधिकारियों को तुरंत हटाया जाए।

मंत्री काश्यप ने कलेक्टर से कहा कि स्मार्ट सिटी के सीईओ को लेकर उचित निर्णय लें। वहीं, बैठक में मौजूद सांसद आलोक शर्मा और विधायक रामेश्वर शर्मा भी सीईओ की अनुपस्थिति होने पर भड़क उठे।

देखें VIDEO…

बैठक में ये सभी मौजूद रहे

सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री काश्यप की अध्यक्षता में जिला समीक्षा बैठक दोपहर करीब 12.30 बजे कलेक्ट्रेट में शुरू हुई। इस दौरान बैठक में सांसद आलोक शर्मा, महापौर मालती राय, जिला पंचायत अध्यक्ष रामकुमार गुर्जर, विधायक रामेश्वर शर्मा, भगवान दास सबनानी, विष्णु खत्री, कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी, निगम सभापति किशन सूर्यवंशी मौजूद रहे।

इन मुद्दों पर हुई चर्चा

बैठक में शहर एवं गांवों की खस्ताहाल सड़कों पर चर्चा की गई, इसके साथ ही मवेशियों के लिए गौशाला बनाने और गांवों में पेयजल की किल्लत दूर करने को कहा गया।

भोपाल के रेडक्लिफ स्कूल में मासूम के साथ दुष्कर्म के मामले में मंत्री काश्यप ने कहा कि इस मामले में सख्त कार्रवाई की जा रही है। भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए बड़े प्रयास किए जाएंगे।

संबंधित खबरें...

Back to top button