भोपालमध्य प्रदेश

स्कूल बस ड्राइवर ने तीन साल की मासूम से की अश्लील हरकत, गृह मंत्री बोले- जांच के बाद स्‍कूल प्रबंधन पर भी होगी कार्रवाई

भोपाल। राजधानी के एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाली तीन वर्षीय छात्रा से बस में अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है। बच्ची स्कूल से घर लौटी तो उसके कपड़े बदले हुए थे। इस दौरान जब मां ने बच्ची के कपड़े बदले तो उसके शरीर पर खरोंच के निशान देखें। शक होने पर मां ने बच्ची से पूछा कि आपको कोई बैड टच करता है। बच्ची ने बताया कि बस के अंकल बैड टच करते है। परिजनों ने स्कूल प्रबंधन को शिकायत की। इसके बाद पुलिस कमिश्नर को शिकायत की।

ड्राइवर और महिला हेल्पर गिरफ्तार

पुलिस ने इस मामले में दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट में एफआईआर दर्ज कर बस ड्राइवर और महिला हेल्पर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बच्ची का मेडिकल भी करवाया है। पुलिस ने बताया कि भोपाल के रातीबड़ थाना इलाके में स्थित बिल्लाबॉन्ग स्कूल में पढ़ने वाली बच्ची के साथ 8 सितंबर को स्कूल बस में ये घटना हुई। स्‍कूल बस में कैमरे लगे हैं, लेकिन वे बंद थे। इस कारण घटना के फुटेज भी पुलिस को नहीं मिल सके हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

स्कूल प्रबंधन पर भी होगी कार्रवाई : गृह मंत्री

मामला सुर्खियों में आने के बाद सरकार ने भी इस मामले में संज्ञान लेते हुए स्‍कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है। मंगलवार को गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से चर्चा में कहा कि दोनों आरोपी हनुमंत और उर्मिला दोनों गिरफ्तार हो गए है। जहां तक स्कूल प्रबंधन का सवाल है मैं मानता हूं कि उन्होंने मामले में लीपापोती करने की कोशिश की है। इसलिए उनको भी जांच और पूछताछ में लिया जाएगा। इसमें दोषी होने पर बिलाबॉन्ग स्कूल प्रबंधन के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

क्या है मामला ?

इस मामले में पुलिस ने बताया कि कोलार इलाके में रहने वाली छात्रा रातीबड़ के बिलाबॉन्ग स्कूल में नर्सरी कक्षा की छात्रा है। स्कूल जाते समय बच्ची की एक और यूनिफार्म साथ ही उन्य कपड़े उसके साथ रखे जाते हैं, ताकि किसी वजह से बच्‍ची के कपड़े खराब हो जाएं तो उन्‍हें बदला जा सके। 8 सितंबर को जब बच्‍ची स्‍कूल से लौटकर आई तो उसके यूनिफार्म के साथ अंदर के कपड़े बदले हुई थे। जब मां ने बच्ची से पूछा कि स्कूल में टॉयलेट गई थी तो उसने इंकार किया। साथ ही उसके शरीर पर खरोंच निशान थे।

ये भी पढ़ें: महिला ने बुजुर्ग का आपत्तिजनक वीडियो बनाया… फिर किया ब्लैकमेल, बेइज्जती के डर से बुजुर्ग ने लगाई फांसी

इस पर परिजनों को शंका हुई तो उसने बच्ची से गुड और बैड टच के माध्यम से उससे पूछा कि उसके कपड़े किसने बदले तो बच्ची ने बस में ड्राइवर के बारे में बताया। इसके बाद परिजनों ने स्कूल में संपर्क किया तो उन्होंने मामले में कुछ नहीं किया। सोमवार को पुलिस की महिला अपराध शाखा में संपर्क किया। इस पर पुलिस तत्काल हरकत में आई और बस ड्राइवर गांधीनगर निवासी हुनुमंत जाटव (32) और बच्चों की देखभाल के लिए रखी जाने महिला को हिरासत में लिया। बता दें कि हनुमंत शादीशुदा है और दो बच्चियों का पिता है।

बच्ची ने ड्राइवर को भीड़ में पहचान लिया

घटना की शिकायत के बाद पुलिस ने स्कूल पहुंचकर बस ड्राइवर को 10 लोगों में खड़ा किया, तो बच्ची ने उसके साथ बस में बैड टच करने वाले आरोपी को पहचान लिया। पुलिस अब दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

बस में पानी पीने में गीले हुए थे कपड़े

बिलाबॉन्ग स्कूल के प्रिंसिपल आशीष अग्रवाल का कहना है कि पुलिस वेरिफिकेशन के बाद ही हम स्कूल में ड्राइवर को रखते हैं। बस में पानी पीने के दौरान कपड़े गीले होने पर आया दीदी ने बच्ची के कपड़े बदले थे, ड्राइवर ने नहीं। पुलिस की जांच में हम पूरा सहयोग कर रहे हैं।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button