ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

Bhopal News : पिपलानी में एक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, तेलुगु भाषा में आया मेल, स्कूल खाली कराया

भोपाल के पिपलानी स्थित एक निजी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। शनिवार सुबह स्कूल की आधिकारिक ईमेल आईडी पर तेलुगु भाषा में एक धमकी भरा मेल आया। धमकी देने वाले ने आधिकारिक ईमेल आईडी पर इमारत को IED ब्लास्ट से उड़ाने की चेतावनी दी है।

स्कूल में मचा हड़कंप

धमकी मिलने के बाद स्कूल में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम बीडी (बम डिस्पोजल) और डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंची और स्कूल का कोना-कोना खंगाला। इसके अलावा एटीएस (एंटी टेरर स्क्वाड) की टीम भी जांच के लिए पहुंची। लेकिन अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई।

मेल करने वाले का IP एड्रस खंगाला

पुलिस को सूचना मिली कि दो दिन पहले स्कूल में दिल्ली से किताबों का पार्सल आया है। संदेह के आधार पर बीडी और डीएस की टीम ने उसे खोलकर जांच की, लेकिन उसमें सिर्फ किताबें ही मिलीं। अब साइबर एक्सपर्ट मेल भेजने वाले शख्स की पहचान करने के लिए उसका आईपी एड्रेस ट्रेस कर रहे हैं ताकि आरोपी तक पहुंचा जा सके।

संबंधित खबरें...

Back to top button