ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

Bhopal News : राजा भोज एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, परिवार से परेशान युवक जानें क्यों उठाया ये कदम

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी देने का मामला सामने आया है। जिसके बाद एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया। धमकी के बाद सुरक्षा एजेंसियां ​​बम की धमकी को लेकर पहले से ही अलर्ट मोड पर हैं। वहीं, पुलिस ने धमकी देने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

परिवार से परेशान युवक ने उठाया कदम

जानकारी के मुताबिक, परिवार से परेशान युवक ने राजा भोज एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी है। गिरफ्तार युवक ने बताया कि माता-पिता और उसका विवाद होता था। जिससे परेशान होकर डायल 100 पर युवक ने फोन लगाकर धमकी दे दी। बताया जा रहा है कि पारिवारिक विवाद में युवक बार-बार ऐशबाग थाने पहुंचता है। पुलिस सुनवाई नहीं करती है इसलिए यह कदम उठाया।

आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

धमकी देने के बाद BD एंड DS की टीम ने एयरपोर्ट की सर्चिंग की। जिस नंबर से यह कॉल आया उस युवक का की पहचान दशरथ सिंह उर्फ आशीष निवासी सुभाष कॉलोनी के रूप में हुई है। BNS की धारा 351 और वायुयान सुरक्षा अधिनियम के तहत पुलिस ने मामला दर्ज किया है। फिलहाल, गांधीनगर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

संबंधित खबरें...

Back to top button