भोपालमध्य प्रदेश

भेल पाइप लाइन का एयर वॉल्व टूटा, डेढ़ घंटे में बह गया सैकड़ों गैलन पानी, मची पानी की किल्लत

वॉल्व के फूटते ही उसमें से करीब 100 फीट ऊंचा फव्वारा निकलने लगा। इस लाइन से भेल टाउनशिप में पानी सप्लाई किया जाता है। अभी भी यह कहना संभव नहीं है कि अगले दिन भेल क्षेत्र के रहवासियों के लिए पानी की सप्लाई सुचारू रूप से हो सकेगी या नहीं।

भोपाल। राजधानी के एमपी नगर स्थित रचना नगर अंडर ब्रिज के पास से निकली भेल की पाइप लाइन का एयर वॉल्व आज मंगलवार सुबह करीब 10 बजे अचानक फूटा गया। वॉल्व के फूटते ही उसमें से करीब 100 फीट ऊंचा फव्वारा निकलने लगा। इस लाइन से भेल टाउनशिप में पानी सप्लाई किया जाता है।

पाइप लाइन के फूटने की वजह से स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना उठाना पड़ा। कई घरों और कॉलोनियों में प्रायवेट टैंकर बुलाए गए तब जाकर रहवासियों को थोड़ी राहत मिली है। हालांकि अभी भी यह कहना संभव नहीं है कि अगले दिन भेल क्षेत्र के रहवासियों के लिए पानी की सप्लाई सुचारू रूप से हो सकेगी या नहीं।

जानकारी के मुताबिक पाइप लाइन के लीकेज की सूचना मिलने के बाद भी भेल के अधिकारी काफी देर तक मौके पर नहीं पहुंचे। इसके कारण हजारों गैलन पानी करीब डेढ़ से दो घंटे तक बर्बाद होता रहा। वॉल्व बदलने में काफी समय लगता है। ऐसे में सूचना यह भी मिली है कि भेल प्रबंधन द्वारा भेजी गई टीम ने 3 घंटे की मशक्कत के बाद वॉल्व बदल लिया है। ऐसे में उम्मीद है कि जनता को पानी जल्द ही मिल सकता है।

संबंधित खबरें...

Back to top button