भोपालमध्य प्रदेश

Bhopal News : बीमार मां ने 7 साल के बच्चे को मातृछाया के बाहर छोड़ा, पास रखी चिट्ठी में लिखी वजह

बच्चे की तबीयत बिगड़ने से सिटी चाइल्ड लाइन ने हमीदिया अस्पताल में किया भर्ती

पल्लवी वाघेला, भोपाल। मैं खुद बीमार रहती हूं… पति नहीं रहे… बच्चे की देखभाल अब मुश्किल है। विश्वास है कि आप अच्छे से देखभाल करेंगे। यह बातें चिट्ठी में एक मां ने लिखी हैं। वह चिट्ठी के साथ अपने 7 साल के बच्चे को आधी रात मातृछाया के बाहर छोड़कर चली गई। मातृछाया ने सिटी चाइल्ड लाइन को इसकी जानकारी दी। इसके बाद से बच्चा बाल कल्याण समिति के संरक्षण में है। बच्चे की तबीयत बिगड़ने पर सिटी चाइल्ड लाइन ने उसे हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया है। सिटी चाइल्ड लाइन के सदस्य बारी-बारी उसके साथ रहकर उसकी देखभाल कर रहे हैं।

मां के अलावा बच्चे का कोई नहीं

मां की क्या बेबसी है, यह तो वही जानती होगी, लेकिन वह बच्चे के पास केवल एक कागज का टुकड़ा छोड़कर चली गई। कागज के इस टुकड़े में मां ने लिखा-
मैं इस बच्चे की मां हूं, मेरे अलावा इसका कोई नहीं है। आपकी संस्था के बारे में मुझे पता चला, मैं आप पर भरोसा करती हूं। मैं बीमार रहती हूं। पति पांच साल पहले नहीं रहे। बच्चा बोलता नहीं है। ये खाने में चावल और कुरकुरे, थोड़ी सी रोटी खाता है। हर थोड़ी देर में पानी पीता है। अगर बच्चा रोए तो उसे मैदान में छोड़ देना, चुप हो जाएगा। मुझे विश्वास है कि आप इसकी अच्छी देखभाल करेंगे।

यह भी पढ़ें पत्नी की अजीब डिमांड : गले पर मेरे नाम का टैटू बनवाओ, महिला के मांग के सिंदूर की तरह चाहिए निशानी

बोल-समझ नहीं पा रहा बच्चा

सिटी चाइल्ड लाइन की डायरेक्टर अर्चना सहाय ने बताया कि बच्चे की तबीयत दूसरे दिन ही बिगड़ने लगी थी। बच्चा कुछ बोल-समझ नहीं पाता है। बाल कल्याण समिति के आदेश पर उसे दो शेल्टर होम्स में रखवाने का प्रयास किया, लेकिन यह संभव नहीं हो पा रहा था। जेपी में बच्चे का मेडिकल कराने का प्रयास किया गया, लेकिन सीनियर डॉक्टर्स के अभाव में केवल कोरोना टेस्ट हो पाया। इसी बीच बच्चे को फीट्स आने लगे। इसलिए सीडब्ल्यूसी के प्रयास से उसे हमीदिया अस्पताल में रखा गया।

मां की तलाश जारी

सिटी चाइल्ड लाइन की कोऑर्डिनेटर राशि असवानी ने बताया कि शनिवार को बच्चे की एमआरआई होनी थी, लेकिन बच्चा खुद परेशान हो रहा था। इस वजह से शाम तक एमआरआई नहीं हो पाई। उसका इलाज जारी है। अभी सिटी चाइल्ड लाइन, बाल कल्याण समिति, मातृछाया और लोक उत्थान संस्था के सदस्य बच्चे की हर संभव मदद का प्रयास कर रहे हैं। साथ ही बच्चे की मां की खोज भी जारी है।

यह भी पढ़ें जेपी नड्डा का भोपाल दौरा कल : BJP के नए कार्यालय का करेंगे भूमिपूजन, इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल

संबंधित खबरें...

Back to top button