
भोपाल। मप्र की राजधानी में दिनदहाड़े चाकू लहराकर धमकाने का मामला सामने आया है। बार बाउंसर ने पहले चाकू लहराकर फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों को डराया। फिर मैनेजर को धमकाते हुए कहा- मेरा नाम बादशाह है। तुम मुझे नहीं जानते, 6 मर्डर किए हैं। इसके बाद जब पुलिस का डंडा चला तो सारी हेकड़ी निकल गई। थाने में कान पकड़कर उठक-बैठक लगाई और माफी मांगी।
#हबीबगंज_स्टेशन के सामने #महेंद्रा_फाइनेंस में गदर। बदमाश खूलेआम लहराया चाकू। खुद को 6 मर्डर का बता रहा आरोपी।#MPNews #PeoplesUpdate @Dial100_MP pic.twitter.com/2q7EmgymqV
— Peoples Samachar (@psamachar1) October 7, 2022
चाकू लहराते हुए धमकाया
ये मामला रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के सामने की बिल्डिंग का है। यहां महिंद्रा फाइनेंस के दफ्तर में पहुंचे बीयर बार के बाउंसर ने कर्मचारियों को चाकू की नोक पर बंधक बना लिया। इसके बाद फाइनेंस कंपनी के डिविजनल मैनेजर को चाकू लहराते हुए धमकाया कि बादशाह नाम है मेरा। तुम मुझे नहीं जानते, 6 मर्डर में हूं…। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया।
इसके पुलिस का डंडा चला तो बादशाह की बादशाहत की खुमारी उतर गई। वह थाने में उठक-बैठक लगाते हुए गिड़गिड़ाकर कहता रहा- पहली बार ऐसा हुआ है। अब नहीं करूंगा।
थाने में लगाई उठक-बैठक
#भोपाल में फाइनेंस कंपनी के दफ्तर में घुसकर एक गुंडे ने स्टाफ को धमकाया। बाद में जब #पुलिस एक्शन में आई तो माफी मांगी।#MPNews #PeoplesUpdate #MPPolice pic.twitter.com/QZ14mFTLwa
— Peoples Samachar (@psamachar1) October 7, 2022
इस मामले में चल रहा था विवाद
जानकारी के मुताबिक, फाइनेंस कंपनी और बिल्डिंग के मालिक का किरायेदारी को लेकर विवाद चल रहा था। इसी के चलते कंपनी के कुछ लोग वहां से सामान ले जाना चाह रहे थे। तभी मकान मालिक की ओर से बादशाह ठाकुर पुत्र भीम सिंह ठाकुर निवासी नारायण शंकरी दुर्गा चौक ने उन्हें रोका। इसके बाद चाकू लहराकर महिंद्रा फाइनेंस से जुड़े लोगों को धमकाया। जाने से रोका। इस घटना का वीडियो वायरल हो गया। इस पर हबीबगंज पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की है। साथ ही आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।