भोपालमध्य प्रदेश

भोपाल में बदमाश ने लहराया चाकू : बोला- 6 मर्डर में हूं, पुलिस थाने लाई तो कान पकड़कर लगाई उठक-बैठक, देखें VIDEO

भोपाल। मप्र की राजधानी में दिनदहाड़े चाकू लहराकर धमकाने का मामला सामने आया है। बार बाउंसर ने पहले चाकू लहराकर फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों को डराया। फिर मैनेजर को धमकाते हुए कहा- मेरा नाम बादशाह है। तुम मुझे नहीं जानते, 6 मर्डर किए हैं। इसके बाद जब पुलिस का डंडा चला तो सारी हेकड़ी निकल गई। थाने में कान पकड़कर उठक-बैठक लगाई और माफी मांगी।

चाकू लहराते हुए धमकाया

ये मामला रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के सामने की बिल्डिंग का है। यहां महिंद्रा फाइनेंस के दफ्तर में पहुंचे बीयर बार के बाउंसर ने कर्मचारियों को चाकू की नोक पर बंधक बना लिया। इसके बाद फाइनेंस कंपनी के डिविजनल मैनेजर को चाकू लहराते हुए धमकाया कि बादशाह नाम है मेरा। तुम मुझे नहीं जानते, 6 मर्डर में हूं…। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया।

इसके पुलिस का डंडा चला तो बादशाह की बादशाहत की खुमारी उतर गई। वह थाने में उठक-बैठक लगाते हुए गिड़गिड़ाकर कहता रहा- पहली बार ऐसा हुआ है। अब नहीं करूंगा।

थाने में लगाई उठक-बैठक

इस मामले में चल रहा था विवाद

जानकारी के मुताबिक, फाइनेंस कंपनी और बिल्डिंग के मालिक का किरायेदारी को लेकर विवाद चल रहा था। इसी के चलते कंपनी के कुछ लोग वहां से सामान ले जाना चाह रहे थे। तभी मकान मालिक की ओर से बादशाह ठाकुर पुत्र भीम सिंह ठाकुर निवासी नारायण शंकरी दुर्गा चौक ने उन्हें रोका। इसके बाद चाकू लहराकर महिंद्रा फाइनेंस से जुड़े लोगों को धमकाया। जाने से रोका। इस घटना का वीडियो वायरल हो गया। इस पर हबीबगंज पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की है। साथ ही आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें: महिला यात्री से बदसलूकी का मामला : कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने; वीडी शर्मा ने प्रियंका गांधी से पूछे कई सवाल, देखें VIDEO

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button