ताजा खबरराष्ट्रीय

आतिशी ने छोड़ा CM पद : LG वीके सक्सेना को सौंपा इस्तीफा, BJP की बैठक में आज तय होगा दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री का नाम

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा ने बहुमत के साथ जीत हासिल कर ली है। भाजपा ने 70 में से 48 सीटें जीतकर 26 साल बाद सत्ता में वापसी की, जबकि आम आदमी पार्टी (AAP) को 40 सीटों का नुकसान हुआ और वह केवल 22 सीटों पर सिमट गई। कांग्रेस को दिल्ली में कोई सीट नहीं मिली। अगर AAP और कांग्रेस का गठबंधन होता, तो दोनों मिलकर 37 सीटें जीत सकते थे। जिससे भाजपा को केवल 34 सीटें मिलतीं।

चुनावी नतीजों के दूसरे दिन, दिल्ली की मौजूदा मुख्यमंत्री आतिशी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। वे सुबह 11 बजे LG सेक्रेट्रिएट पहुंचीं। जहां उन्होंने LG वीके सक्सेना को अपना इस्तीफा सौंपा।

अमित शाह के घर बैठक

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री का नाम फाइनल करने के लिए अमित शाह के घर BJP बैठक कर सकती है। जेपी नड्‌डा समेत कई BJP नेता सुबह 11 बजे ही गृहमंत्री के घर जाएंगे।

आतिशी ने कब ली थी सीएम पद की शपथ

21 सितंबर 2024 को आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। उनका यह कार्यकाल आम आदमी पार्टी और दिल्ली की राजनीति के लिए अहम साबित हुआ। मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल के जेल में होने के कारण पार्टी की पूरी जिम्मेदारी आतिशी पर आ गई थी। हालांकि, भ्रष्टाचार के आरोप, प्रशासनिक समस्याएं और जनता में बढ़ती नाराजगी के कारण आम आदमी पार्टी को अगले विधानसभा चुनावों में बड़ी हार का सामना करना पड़ा।

कालकाजी सीट पर आतिशी की जीत

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों में आम आदमी पार्टी की प्रमुख नेता आतिशी ने कालकाजी सीट पर जीत हासिल की है। आतिशी ने बीजेपी के रमेश बिधूड़ी को 3500 से अधिक वोटों से हराया। हालांकि, आम आदमी पार्टी के कई बड़े नेता चुनाव हार गए। अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से हार गए, मनीष सिसोदिया को जंगपुरा सीट से हार का सामना करना पड़ा, और सौरभ भारद्वाज भी ग्रेटर कैलाश सीट से हार गए।

AAP के तीन मंत्री जीते

पार्टी के तीन मंत्री चुनाव जीतने में सफल रहे हैं। AAP सरकार में मंत्री रहे गोपाल राय, मुकेश अहलावत और इमरान हुसैन ने अपनी-अपनी सीटों से जीत हासिल की है। गोपाल राय ने बाबरपुर से 18,994 वोटों से, मुकेश अहलावत ने सुल्तानपुर माजरा से 17,126 वोटों से और इमरान हुसैन ने बल्लीमारान से 29,823 वोटों से जीत प्राप्त की।

ये भी पढ़ें- PM Modi Speech : देश की राजधानी आप-दा से मुक्त हुई, PM मोदी का केजरीवाल पर बड़ा निशाना, कांग्रेस ने जीरों की डबल हैट्रिक लगाई

संबंधित खबरें...

Back to top button