भोपालमध्य प्रदेश

मप्र में झमाझम बारिश का दौर जारी, मण्डला में सबसे ज्यादा तो बैतूल में सबसे कम बारिश दर्ज

मध्यप्रदेश और इसके आसपास सटे हुए राज्यों में वेदर सिस्टम में हुए बदलाव की वजह से बारिश हो रही है। वेदर सिस्टम के प्रभाव से अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से बड़े पैमाने पर नमी आ रही है जिसकी वजह से आज प्रदेशभर में तेज बारिश को दौर देखा जा रहा है।

भोपाल। प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर जारी है। राजधानी भोपाल की बात करें तो देर रात से लेकर सुबह तक भारी बारिश लगातार हो रही है। राजधानी भोपाल के साथ ही मण्डला, रतलाम, सीधी, छतरपुर, नरसिंहपुर, भिंड, सतना, रीवा और दतिया में भी लगातार बारिश जारी है। मौसम विभाग ने इन जिलों में आरेंज अलर्ट जारी किया हुआ है। इन जिलों के अलावा डिंडौरी, सीधी, सिंगरौली सहित 28 जिलों में भारी बारिश के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में सबसे ज्यादा 110.0 मिमी बारिश मण्डला में दर्ज की गई है तो वहीं बैतूल में 1.2 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। वहीं भोपाल शहर में 56.6 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।

अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से रही नमी बना कारण

मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि मध्यप्रदेश और इसके आसपास सटे हुए राज्यों में वेदर सिस्टम में हुए बदलाव की वजह से बारिश हो रही है। वेदर सिस्टम के प्रभाव से अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से बड़े पैमाने पर नमी आ रही है जिसकी वजह से आज प्रदेशभर में तेज बारिश को दौर देखा जा रहा है। वहीं दूसरी वजह ये भी है कि छत्तीसगढ़ और उससे लगे मप्र में बना अवदाब का क्षेत्र बुधवार को गहरे कम दबाव के क्षेत्र में तब्दील होकर मप्र में प्रवेश कर चुका है।

इन जिलों में झमाझम बारिश का दौर जारी

हरदा, श्योपुरकलां, विदिशा, छिंदवाड़ा, सिवनी, पन्ना, दमोह, टीकमगढ़, निवाड़ी, शिवपुरी, मुरैना, , रायसेन, सीहोर, राजगढ़, होशंगाबाद, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, मंडला, बालाघाट, बैतूल, सीधी, सिंगरौली, डिंडोरी और  जबलपुर जिले में यलो अलर्ट जारी किया गया है जबकि सागर, रीवा, जबलपुर, शहडोल, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, होशंगाबाद, ग्वालियर व चंबल संभाग के जिलों में बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।

पिछले 24 घंटे के दौरान मण्डला में हुई सबसे ज्यादा बारिश

मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान सबसे ज्यादा बारिश मण्डला में दर्ज की गई है। यहां 110 मिमी बारिश हुई है। इसके अलावा रतलाम में 60, सीधी 59.8 भोपाल सिटी 56.6, उमरिया में 56.4, जबलपुर में 55.2, भोपाल में 41.0, पचमढ़ी में 41.0, होशंगाबाद में 38.2, नरिसंहपुर में 37.0, खण्डवा में 29.0, सतना में 27.8, रायसेन में 24.6, उज्जैन में 23.0, इंदौर में 22.4, शाजापुर में 20.0, रीवा में 18.0, मजालखण्ड 13.4, नौगांव में 13.2, खजुराहो 12.6, दमोह 12.0, सागर में 11.4, गुना में 10.6, श्योपुरकलां में 9.0, छिंदवाड़ा में 5.0, सिवनी में 4.2, ग्वालियर में 2.9, खरगौन में 2.8 और बैतूल में 1.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।

संबंधित खबरें...

Back to top button