ताजा खबरमध्य प्रदेशराष्ट्रीय

सड़क हादसे में एमपी के IPS अधिकारी की मौत, पहली पोस्टिंग के लिए जा रहे थे कर्नाटक

कर्नाटक के हासन जिले में रविवार शाम हुए एक भीषण सड़क हादसे में 26 वर्षीय प्रोबेशनरी आईपीएस अधिकारी हर्षवर्धन की मौत हो गई। हर्षवर्धन, कर्नाटक कैडर के 2023 बैच के अधिकारी थे और मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले से ताल्लुक रखते थे। वे हासन जिले में अपनी पहली पोस्टिंग पर जा रहे थे।

टायर फटने से हुआ हादसा

पुलिस के बताया, हादसा उस समय हुआ जब हर्षवर्धन की गाड़ी का टायर हासन-मैसूरु राजमार्ग के किट्टाने सीमा के पास पास फट गया। इसके बाद ड्राइवर ने गाड़ी पर नियंत्रण खो दिया और वाहन सड़क किनारे एक घर और पेड़ से जा टकराई। इस दुर्घटना में हर्ष के सिर पर गंभीर चोटें आईं और इलाज के दौरान अस्पताल में उनकी मौत हो गई। वहीं, गाड़ी के ड्राइवर को मामूली चोटें आई हैं।

हाल ही में पूरी की थी ट्रेनिंग

आईपीएस अधिकारी हर्षवर्धन ने हाल ही में मैसूर में कर्नाटक पुलिस अकादमी में चार सप्ताह की ट्रेनिंग पूरी की थी। उन्हें होलेनरसीपुर में परिवीक्षाधीन सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) के रूप में नियुक्त किया गया था।

कर्नाटक सीएम ने जताया दुख

हर्षवर्धन के पिता उप-विभागीय मजिस्ट्रेट हैं। उनके असामयिक निधन से परिवार और पुलिस विभाग में शोक की लहर है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा,

“हासन-मैसूर राजमार्ग की किट्टाने सीमा के पास एक भीषण हादसे में प्रोबेशनरी आईपीएस अधिकारी हर्षवर्धन की मृत्यु की खबर सुनकर दुख हुआ। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि वर्षों की कड़ी मेहनत के बाद आईपीएस अधिकारी के रूप में कार्यभार संभालने जा रहे अधिकारी का इस तरह निधन हो गया। मैं भगवान से उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।”

ये भी पढे़ं- PM मोदी आज शाम को देखेंगे फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’, गोधरा कांड पर आधारित है

संबंधित खबरें...

Back to top button