भोपाल। 40 साल पुराना कचरा भोपाल से रवाना हो गया है। यह उसी जहरीली फैक्ट्री का कचरा है, जिसका दंश भोपाल के बहुत से बाशिंदों ने झेला और उसके घाव आजतक पूरी तरह नहीं भरे हैं। यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री से यह कचरा हटाने के लिए पिछले चार दशकों से जद्दोजहद चल रही थी, जिसे आखिरकार आज भोपाल से रवाना किया गया है। इस कचरे को पीथमपुर में ले जाया जा रहा है। इसे सुचारू रूप से ले जाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने उचित बनाया है।
12 कंटेनर में रवाना हुआ कचरा
बता दें, जहरीले कचरे को यूका से ले जाने की तैयारी रविवार दोपहर से शुरू हुई थी। कुल 12 कंटेनर में जहरीले कचरे को लोड करके भेजा गया है। 1 कंटेनर में औसतन 30 टन कचरा भरा गया है, जिसके लिए 200 से अधिक मजदूरों का सहारा लिया गया। हर प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई गई। बीती रात मंगलवार तक कचरे को बैग्स में भरकर उन्हें कंटेनरों में लोड किया गया। इन कचरों को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर भेजा जा रहा है।
One Comment