भोपालमध्य प्रदेशलाइफस्टाइल

I am Bhopal : केरेटिन प्रोटेक्शन लेते हुए इन दिनों यंगस्टर्स बालों में करा रहे रेनबो शेड हेयर कलरिंग

इन दिनों सब कुछ खुल गया है और यंगस्टर्स भी पार्टी एन्जॉय कर रहे हैं। ऐसे में भीड़ में कूल दिखने के लिए मेकअप के साथ कलर्ड हेयर का भी ट्रेंड बढ़ा है।

भोपाल। इन दिनों बालों को कलर कराने का ट्रेंड काफी छाया हुआ है। यह कलर टेंपरेरी और परमानेंट दोनों होते हैं। बालों को कलर कराने के बाद खास ख्याल रखने की सलाह दी जाती है। कई बार केयर करने के बावजूद बालों का रंग फेड होने लगता है। इसके पीछे दो कारण हो सकते हैं। पहला कि कलर करने वाले ने अच्छे क्वालिटी के कलर का इस्तेमाल नहीं किया हो। इन दिनों सब कुछ खुल गया है और यंगस्टर्स भी पार्टी एन्जॉय कर रहे हैं। ऐसे में भीड़ में कूल दिखने के लिए मेकअप के साथ कलर्ड हेयर का भी ट्रेंड बढ़ा है। आईएम भोपाल ने हेयर स्टाइलिस्ट्स से बात कर जाना कि इस समय सिटी यंगस्टर्स किस तरह के हेयर कलर्स करा रहे हैं।

बाल कलर कराने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

  • बेस्ट क्वालिटी करें प्रयोग : बालों के लिए प्रयोग किए जाने वाले रंगों की क्वालिटी के साथ समझौता ना करें। यंगस्टर्स महंगे कलर की बजाए सस्ते रंगों का प्रयोग कर लेते हैं, जो बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
  • टू शेड रूल करें फॉलो : बालों को घर पर कलर करें तो ध्यान रखें कि नेचुरल कलर से अधिक दो शेड डीप या लाइट कलर का ही प्रयोग करें। इससे अधिक एक्सपेरिमेंट करना है तो एक्सपर्ट की मदद लें।
  • कलर का ट्रायल जरूरी : अगर आप न्यू कलर ट्राई करना चाहते हैं पहले इसे टेंपरेरी रूप में प्रयोग करें। अगर ये आपकी स्किन टोन को सूट कर रहा हो तभी उसे परमानेंट करें। इससे पहले पैच टेस्ट जरूर करें।
  • बालों को क्लीन करें : जब भी डाई करें तो पहले बालों को अच्छी तरह से क्लीन कर लें और यह ध्यान रखें कि किसी भी तरह का हेयर प्रोडक्ट बालों पर ना हो। ऐसा करने से बालों पर कलर आसानी से चढ़ पाएंगे।
  • लॉन्ग स्टेइंग कलर रखें : जहां तक हो सके बालों को कम धोएं। हफ्ते में एक या जरूरी होने पर दो बार धोएं। इसके अलावा जब भी धूप में निकलें तो बालों को कवर जरूर करें। इससे रंग नहीं उड़ेगा।

बाल में कलर करवाना कॉन्फिडेंस देता है

मुझे कॉलेज टाइम से बालों में ट्रेंडी कलर्स करवाने का शौक रहा है। साथ ही मैं हर साल एक नया कलर करवाती हूं। मुझे हर तरह से बालों में कलरिंग कराना अच्छा लगता है। मुझे इसलिए भी पसंद है, क्योंकि आपके लुक को अलग पहचान तो देता ही है साथ ही मुझे कहीं भी अपियरेंस में कॉन्फिडेंस देता है। इसके साथ ही अपने फ्रेंड्स के बीच भी अलग दिखते हैं जोअपने आप में अलग लुक देता है। यह स्टाइल वेस्टर्न कंट्रीज से आया है और यंगस्टर्स में कूल लुक के लिए यह काफी अच्छा है।
-अर्पिता सिंह, मॉडल और एंकर

रेनबो कलर की सबसे ज्यादा डिमांड

कोरोना काल में सभी तरह की पार्टी और गेट टुगेदर बंद थे। अब जबकी सब सामान्य हो रहा है, तो काफी काफी कस्टमर अब सलून की और रुख करने लगे हैं। हालांकि इस समय बालों में कलर करने का सबसे ज्यादा ट्रेंड है। अभी तक रोजाना दो से तीन कस्टमर ऐसे आते हैं जो बालों को गोल्डन, सिल्वर और रेनबो कलर के साथ पीच कलर कराना पसंद कर रहे हैं।
-श्रवण सराठे, हेयर स्टाइलिस्ट

केरेटिन ट्रीटमेंट से कलर हो रहे बाल

यंगस्टर्स फंकी कलर पसंद कर रहे हैं। ज्यादातर हेयर फॉल का ध्यान रख रहे हैं। इसलिए जब भी वे कलर कराने आते हैं तब उनके बालों की क्वालिटी न बिगड़े इसके लिए केरेटिन अलग से डाला जाता है। यह बालों के लिए प्रोटीन का काम
करता है।
-मुबिना खान ,ब्यूटी एक्सपर्ट

संबंधित खबरें...

Back to top button