
भोपाल। राजधानी में पुलिस कमिश्नर कार्यालय के सामने बुधवार को किन्नरों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान किन्नरों ने ‘मंगलवारा पुलिस हाय-हाय…’ के नारे लगाए। किन्नर काजल बंबईया समेत दूसरे बदमाशों पर कार्रवाई नहीं किए जाने के विरोध में सुरैया किन्नर गुट ने प्रदर्शन किया। किन्नरों ने बाल काटने और अड़ीबाजी करने का आरोप लगाया।
#भोपाल: #किन्नरों ने #पुलिस कमिश्नर कार्यालय के सामने किया प्रदर्शन, एक अन्य किन्नर काजल बंबइया पर घर में घुसकर एक किन्नर के बाल काटने और तेजाब डालकर मारपीट करने का लगाया आरोप। पुलिस कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन।@CP_Bhopal @DGP_MP #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/yeGS4oTJ0F
— Peoples Samachar (@psamachar1) October 19, 2022
गृह मंत्री के बंगले का घेराव करने की दी चेतावनी
मंगलवारा थाना पुलिस की ठोस कार्रवाई नहीं करने से किन्नर नाराज है। उन्होंने तालियां बजाकर पुलिस कमिश्नर कार्यालय के बाहर नारेबाजी की। किन्नरों ने काजल बंबईया और उसके साथियों पर कार्रवाई नहीं करने पर गृह मंत्री के बंगले का घेराव करने की चेतावनी दी।
पुलिस कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन
किन्नरों ने भोपाल पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर को ज्ञापन सौंपा। पुलिस कमिश्नर ने किन्नरों को कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इसके बाद सभी किन्नर पुलिस कमिश्नर कार्यालय से चले गए।
किन्नर के बाल काटने का लगाया आरोप
वहीं सुरैया किन्नर गुट ने काजल बंबईया का वीडियो जारी किया है। वीडियो में काजल बंबईया और उसके साथी सुरैया किन्नर के घर जाते बताए जा रहे हैं। सुरैया किन्नर गुट के सदस्य के बाल काटने के आरोप लगाने वाला वीडियो जारी किया है।
ये भी पढ़ें: पहले किन्नर के साथ की मारपीट, फिर काटे बाल… थाने का घेराव कर लगाए हाय-हाय के नारे