ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

मेयर मालती राय को गुस्सा क्यों आया… JP हॉस्पिटल में क्यों बोलीं- CCTV से रखो नजर

भोपाल। महापौर मालती राय ने अस्पताल परिसर में गंदगी देखकर नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि अस्पताल परिसर में गंदगी फेंकना ठीक नहीं है। कचरा फेंकने वालों पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जाए। महापौर और एमआईसी सदस्य आरके सिंह बघेल ने स्वच्छता अभियान के तहत हॉस्पिटल का निरीक्षण किया, जहां कई स्थानों पर गंदगी देखी गई।

सीएमएचओ ऑफिस के सामने लगा कचरे का ढेर

सीएमएचओ ऑफिस के सामने कचरे का ढेर देखकर महापौर की नाराजगी बढ़ गई। सिविल सर्जन डॉ. राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि अस्पताल परिसर में रहने वाले लोग ही कचरा फेंक देते हैं और उन पर कार्रवाई की जा रही है। इस पर महापौर राय ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे लगाकर उन पर नजर रखी जाएगी और जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। महापौर ने कहा कि अस्पताल में कचरा फेंकना ठीक नहीं है और इसके लिए सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।

स्वच्छता अभियान में जेपी हॉस्पिटल शामिल

महापौर राय ने स्वच्छता अभियान के बारे में विस्तार से बताया कि यह अभियान सरकारी हॉस्पिटल, स्कूल, मार्केट आदि में चलाया जा रहा है। जेपी हॉस्पिटल को भी इस अभियान में शामिल किया गया है, जहां ठेके पर सफाई व्यवस्था होने के बावजूद नगर निगम की टीमें कचरा उठाती हैं। कैम्पस में कचरे का ढेर मिलने पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

पूरे परिसर में गंदगी

हॉस्पिटल परिसर में जगह-जगह गंदगी के ढेर पड़े रहते हैं।
मुख्य गेट पर कचरा पड़ा रहता है।
नाले के पास गंदगी और कीचड़ है।

संबंधित खबरें...

Back to top button