ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

Vidisha News : लोकायुक्त ने एएसआई को 3500 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा, कोर्ट में चालान पेश करने के एवज में मांगी थी 10 हजार की घूस

विदिशा। जिले के देहात थाने में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) संजय सिंह चौहान को भोपाल लोकायुक्त टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। देहात थाने में एएसआई को फरियादी विक्रम अहिरवार से 3500 की रिश्वत लेने पकड़ा है।

क्या है मामला ?

दरअसल, डाबर गांव का निवासी फरियादी विक्रम अहिरवार पर 10 जनवरी को लूट और मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले की जांच सिविल लाइन थाने में एएसआई संजय सिंह चौहान कर रहे थे। आरोप है कि संजय सिंह ने विक्रम से कोर्ट में चालान पेश करने के एवज में 10,000 की मांग की थी। विक्रम के मुताबिक, 16 तारीख को जेल से छूटने के बाद भी एएसआई उसे लगातार परेशान कर रहा था। इसके बाद परेशान होकर विक्रम ने भोपाल लोकायुक्त टीम से संपर्क किया और शिकायत दर्ज कराई।

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें…

थाने में एएसआई को रिश्वत लेते पकड़ा

शिकायत का सत्यापन करवाया गया और शिकायत सही पाए जाने पर इंस्पेक्टर रजनी तिवारी के नेतृत्व में लोकायुक्त की टीम ने योजना बनाई। टीम ने सिविल लाइन थाने में एएसआई संजय सिंह को 3500 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। यह पहली बार नहीं है कि संजय सिंह चौहान पर कार्रवाई हुई हो। इससे पहले भी उन पर कई मामलों में आरोप लग चुके हैं। लोकायुक्त की टीम इस मामले में आरोपी से और पूछताछ कर रही है।

फरियादी ने लगाया झूठे केस में फंसाने का आरोप

फरियादी विक्रम अहिरवार ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उस पर झूठे चोरी और लूट के केस दर्ज किए थे। उन्होंने बताया कि जब वह शिकायत दर्ज कराने जाता था, तो उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की जाती थी। विक्रम ने आरोप लगाया कि एएसआई संजय सिंह उसे धमकाते थे और झूठे केस में फंसाने की बात करते थे।

ये भी पढ़ें- महाकुंभ में मची भगदड़ में मध्य प्रदेश के 5 श्रद्धालुओं की मौत, CM डॉ. मोहन यादव ने आर्थिक सहायता राशि बढ़ाकर 4-4 लाख देने के दिए निर्देश

संबंधित खबरें...

Back to top button