भोपालमध्य प्रदेश

भोपाल में हिट एंड रन का मामला : तेज रफ्तार कार ने पुलिसकर्मी को उड़ाया, देखें Video

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में हिट एंड रन का मामला सामने आया है। दरअसल, शनिवार देर रात होशंगाबाद रोड पर बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के पास चार पुलिसकर्मी गश्त पर निकले थे। वह नारायण नगर स्थित सर्विस रोड पर खड़े होकर बात कर ही रहे थे कि अचानक एक तेज रफ्तार कार आई और एक पुलिसकर्मी को अपनी चपेट में ले लिया। उनके साथ खड़े तीन अन्य पुलिसकर्मी इधर-उधर भाग गए तो जान बच गई। इस घटना का वीडियो सोमवार रात को सामने आया है।

तेज रफ्तार कार का कहर…

सीसीटीवी फुटेज में सर्विस रोड के किनारे चार पुलिसकर्मी खड़े दिखाई दे रहे हैं। जिसमें एक पुलिसकर्मी बाइक पर बैठा है, जबकि तीन उनके पास खड़े हुए हैं। तभी एक बाइक सवार पुलिसकर्मी को दूर से तेज गति से कार आती दिखाई देती है, इसके बाद वह अपने साथियों को दूर हटने को कहता है। चारों पुलिसकर्मी जब तक कुछ समझ पाते, इससे पहले कार ने बाइक को टक्कर मारते हुए एक पुलिसकर्मी को अपनी चपेट ले लिया।

ये भी पढ़ें- भोपाल में तेज रफ्तार कार का कहर, एक के बाद एक 13 लोगों को रौंदा; भीड़ ने जमकर की चालक की पिटाई

गश्त पर निकले थे पुलिसकर्मी

बागसेवनिया थाना प्रभारी संजीव चौकसे के मुताबिक घटना शनिवार रात की है। उस दौरान थाने के पुलिसकर्मी गश्त पर तैनात थे। सिपाही धर्मराज मेहरा और राकेश मेहरा के साथ दो अन्य पुलिसकर्मी नारायण नगर सर्विस रोड पर देर रात खड़े हुए थे, तभी ये घटना हुई। घटना में धर्मराज को गंभीर चोटें आई हैं, उसका एक निजी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।

कार चालक मौके पर फरार

घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। हालांकि, पुलिस ने कार तो पकड़ ली है, लेकिन चालक अभी भी फरार है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने कार किराए पर ली थी।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button