
धार। सरेराह युवती पूजा मालवीय के सिर पर गोली मारकर हत्या करने वाला आरोपी बीती रात पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस टीम लगा रखी थी। बुधवार रात मांडव रोड पर आरोपी की लोकेशन मिली। पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ने की कोशिश की, लेकिन आरोपी ने पुलिस पर ही फायर कर दिया। जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली आरोपी के पैर में लगी और वह घायल हो गया।
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने भी इसकी जानकारी दी है। पुलिस ने कहा कि आरोपी दीपक राठौर ने मंगलवार को बसंत विहार कॉलोनी में इस महिला की गोली मारकर हत्या कर दी और भाग गया था।
#मध्य_प्रदेश : #धार में युवती की हत्या करने वाला आरोपी #एनकाउंटर में घायल। एकतरफा प्यार में युवती के सिर में मारी थी गोली।@MPPoliceDeptt @collectordhar #Dhar #Crime #Love #MadhyaPradesh #Encounter #PeoplesUpdate pic.twitter.com/pkrvlPzgZp
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 27, 2023
अतिक्रमण की कार्रवाई की जा रही : गृह मंत्री
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने मीडियो को जानकारी देते हुए कहा कि धार की घटना के आरोपी को देर रात पुलिस एनकाउंटर में गोली लगी है। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल, वह अस्पताल में है। आरोपी के अवैध अतिक्रमण पर भी कार्रवाई की जा रही है।
#भोपाल : #धार की घटना के आरोपी को देर रात #पुलिस #एनकाउंटर में गोली लगी है। जिसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के अवैध अतिक्रमण पर भी कार्रवाई की जा रही है : #डॉ_नरोत्तम_मिश्रा, गृह मंत्री (मप्र)@drnarottammisra @BJP4MP @MPPoliceDeptt@collectordhar #Dhar #MadhyaPradesh #Encounter… pic.twitter.com/KCEj8f1tRv
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 27, 2023
पुलिस टीम पर की फायरिंग
धार जिले के पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह ने कहा कि राठौड़ महिला से प्यार करता था और उस पर शादी करने का दबाव बना रहा था, लेकिन उसने उसे ठुकरा दिया। पुलिस ने एक सुराग पर कार्रवाई करते हुए गुरवार को को जिले के मांडू शहर के पास आरोपी का पता लगाया और उसे पकड़ लिया। इस बीच आरोपी ने भागने की कोशिश की और पुलिसकर्मियों पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी और फिर उसे दबोच लिया गया। आरोपी को अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने मौके से एक पिस्तौल और एक बाइक जब्त की।
कोर्ट में पेशी के लिए जा रही थी महिला
पुलिस ने कहा कि आरोपी ने महिला को तब गोली मारी बुधवार को जब वह आरोपी मां की आत्महत्या से जुड़े मामले में अदालत जाने की तैयारी कर रही थी। आरोपी ने दावा किया था कि उसकी मां ने अपनी जान ले ली क्योंकि महिला ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया और उसके परिजनों ने उसका समर्थन किया।
ये भी पढ़ें: धार : दिनदहाड़े युवती की गोली मारकर हत्या, इलाके में फैली सनसनी