ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

भोपाल : ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट कल से, जाने क्या है पार्किंग और एंट्री प्लान, रूट में किया गया विशेष बदलाव…

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल पहुंच गए हैं। यहां वे कुशाभाऊ ठाकरे हॉल (केबीटी हॉल) में भाजपा के विधायकों, सांसदों और नेताओं के साथ बैठक में शामिल हुए हैं। इस बैठक में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, राज्य के सभी वरिष्ठ मंत्री, सांसद और विधायक शामिल होंगे।

मानव संग्रहालय में 24 फरवरी से शुरू हो रही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) के लिए पार्किंग और ट्रांसपोर्टेशन की विस्तृत व्यवस्था कर दी गई है। इस समिट में 25,000 से अधिक उद्योगपतियों के शामिल होने की संभावना है, जिनमें 60 से अधिक देशों के प्रतिनिधि और एनआरआई भी भाग लेंगे। इस बड़े आयोजन के चलते पार्किंग और आवागमन को सुव्यवस्थित करने के लिए प्रशासन ने बड़े पैमाने पर इंतजाम किए हैं।

1149 वाहनों के जरिए मेहमानों को समिट स्थल तक लाया जाएगा

इस समिट में विभिन्न प्रकार के 1149 वाहनों के माध्यम से अतिथियों को आयोजन स्थल तक पहुँचाया जाएगा, जिनमें इलेक्ट्रिक व्हीकल्स भी शामिल हैं। सुबह 6:30 बजे तक मेहमानों को पार्किंग स्थल पर पहुंचना होगा और 7:30 बजे तक मानव संग्रहालय में एंट्री लेना आवश्यक होगा।

क्या है पार्किंग की व्यवस्था

समिट में भाग लेने वाले विभिन्न स्तर के अतिथियों के लिए पार्किंग की अलग-अलग व्यवस्था की गई है;

गवर्नमेंट ऑफिशियल्स: स्मार्ट सिटी पार्किंग और वीआईपी पार्किंग नंबर 2 में पार्किंग होगी। अधिकारी अपने वाहन से सीधे आयोजन स्थल तक जा सकेंगे।

गेस्ट ऑफ ऑनर (फाइव स्टार कैटेगरी): इनके लिए वीआईपी पार्किंग नंबर 1 निर्धारित की गई है। यहां से एमपीआईडीसी द्वारा वाहन उपलब्ध कराया जाएगा।

गेस्ट ऑफ ऑनर (अन्य): 23वीं बटालियन ग्राउंड में पार्किंग की जाएगी। वे अपने वाहन से आयोजन स्थल जा सकेंगे।

स्पेशल इनवाइटी: रीजनल कॉलेज, डेमोंस्ट्रेशन स्कूल और पुलिस रेडियो ग्राउंड (स्मार्ट सिटी पार्क के पास) में पार्किंग होगी। यहां से ई-बस और ट्रैवलर के जरिए आयोजन स्थल तक पहुंचाया जाएगा।

मीडिया: पुलिस रेडियो ग्राउंड और मैरिज गार्डन (पुलिस रेडियो ग्राउंड के पास) में पार्किंग होगी। यहां से भी ई-बस और ट्रैवलर की सुविधा दी जाएगी।

फॉरेन डेलीगेट्स: इनके लिए सैर सपाटा में पार्किंग की जाएगी, और यहां से एमपीआईडीसी द्वारा वाहन उपलब्ध कराए जाएंगे।

एनआरआई/ओसीआई/पीआईओ/एमपी डायस्पोरा: इनके लिए पुलिस रेडियो ग्राउंड (स्मार्ट सिटी पार्क के पास) में पार्किंग की व्यवस्था है, और एमपीआईडीसी द्वारा वाहनों की सुविधा दी जाएगी।

डेलिगेट्स (होटल में ठहरे या स्थानीय): दशहरा मैदान की पार्किंग को परिवर्तित कर टीटी नगर मल्टी-लेवल कार पार्किंग एवं राम मंदिर अटल पथ पर पार्किंग व्यवस्था की गई है। यहां से इलेक्ट्रिक वाहनों और ट्रैवलर के जरिए उन्हें आयोजन स्थल तक लाया जाएगा।

ऑर्गेनाइजर, इवेंट टीम, सर्विस प्रोवाइडर और वॉलंटियर: इनके लिए डीटीई पार्किंग, दशहरा मैदान और स्मार्ट सिटी गवर्नमेंट हाउसिंग पार्किंग में स्थान निर्धारित किया गया है।

आयोजन स्थल में प्रवेश की व्यवस्था

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के लिए मुख्य सभागार में प्रवेश के लिए विभिन्न गेट निर्धारित किए गए हैं। गेस्ट ऑफ ऑनर (फाइव स्टार कैटेगरी) मुख्य सभागार के द्वार क्रमांक 1 से प्रवेश करेंगे। वहीं,  अन्य गेस्ट ऑफ ऑनर, फॉरेन डेलीगेट, गवर्नमेंट ऑफिशियल्स एवं ऑर्गेनाइजर द्वार क्रमांक 2 से प्रवेश पाएंगे। स्पेशल इनवाइटी, मीडिया एवं एनआरआई (डायस्पोरा) द्वार क्रमांक 3 एवं 4 से प्रवेश करेंगे। डेलिगेट्स सुबह 7:30 बजे से द्वार क्रमांक 5 एवं 6 से प्रवेश कर सकेंगे।

समिट के लिए विशेष तैयारी

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को भी विशेष ध्यान में रखा गया है। इलेक्ट्रिक वाहनों की अधिक संख्या और सुचारू पार्किंग प्रबंधन के जरिए आयोजन स्थल तक पहुँच को सरल और पर्यावरण के अनुकूल बनाया गया है।

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए ट्रैफिक डायवर्जन प्लान

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए प्रधानमंत्री और मेहमानों की आवाजाही को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन प्लान जारी किया है। सोमवार सुबह 8 बजे से शहर के कई मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। उसी दिन बोर्ड परीक्षाएं भी हैं, इसलिए परीक्षार्थियों के वाहनों को वीवीआईपी के रवाना होने से 15 मिनट पहले तक निकाला जाएगा। पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र ने बताया कि छात्रों के लिए वैकल्पिक मार्ग भी तैयार किए गए हैं।

  • दोपहिया और चारपहिया वाहन रोशनपुरा से रेतघाट, कंट्रोल रूम तिराहा, लिंक रोड नंबर 1 से 1250 सतपुड़ा, जिला कोर्ट चौराहा, पुरानी पुलिस कंट्रोल रूम होकर तलैया-मोती मस्जिद की ओर जा सकेंगे।
  • इंदौर, उज्जैन से आने वाली बसें हलालपुर बस स्टैंड से लालघाटी की ओर ब्रिज के ऊपर से जा सकेंगी।
  • राजगढ़-ब्यावरा से हलालपुर बस स्टैंड की बसें मुबारकपुर बायपास से खजूरी बैरागढ़ होकर आएंगी।

सुबह 10 बजे, दोपहिया और चारपहिया वाहनों के रास्ते

  • बैरागढ़, राजाभोज विमानतल, राजगढ़-ब्यावरा जाने वाले वाहन भारतमाता चौराहा, भदभदा चौराहा, साक्षी ढाबा तिराहा, नीलबड़ तिराहा से मुगालिया छाप, खजूरी सड़क होकर जा सकेंगे।
  • सीहोर-इंदौर जाने वाले वाहन भारतमाता चौराहा, भदभदा चौराहा, साक्षी ढाबा तिराहा, रातीबड़ से जाएंगे।
  • एयरपोर्ट जाने वाले प्रभात चौराहा, जेके रोड, रत्नागिरी, नई जेल, गांधी नगर तिराहा से जा सकेंगे।

पीएम का शेड्यूल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को सुबह 10:00 से 11:15 बजे तक इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में समिट में शामिल होंगे। इस दौरान राजभवन, पुराना मछलीघर, केएन प्रधान तिराहा, प्रोफेसर कॉलोनी, पॉलिटेक्निक चौराहा, किलोल पार्क, भारत भवन और बोट क्लब क्षेत्र में ट्रैफिक में बदलाव रहेगा।

नागरिकों और छात्रों के लिए वैकल्पिक रास्ते

पुराने भोपाल से नए भोपाल जाने के लिए पॉलिटेक्निक चौराहा की जगह रेतघाट, मोती मस्जिद, बुधवारा, तलैया, लाल परेड ग्राउंड, कंट्रोल रूम और रोशनपुरा मार्ग का प्रयोग करें। परीक्षा वाले स्कूलों (रीजनल कॉलेज, बाल भवन स्कूल, सेंट जोसेफ को-एड, आनंद विहार स्कूल, कमला नेहरू स्कूल आदि) के छात्रों को वीआईपी मार्ग पर भी आने-जाने की अनुमति होगी।

भारी वाहनों पर प्रतिबंध

दोपहर 2:30 बजे से इंदौर, उज्जैन, राजगढ़-ब्यावरा से आने-जाने वाली बसों का हलालपुर बस स्टैंड से आगे प्रवेश बंद रहेगा। मालवाहक वाहनों के लिए रोशनपुरा चौराहा से पॉलिटेक्निक चौराहा, कमला पार्क, रेतघाट, लालघाटी और गांधी पार्क तिराहा तक आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। वैकल्पिक मार्ग में भारत माता चौराहा, भदभदा चौराहा, साक्षी ढाबा तिराहा, नीलबड़ तिराहा से नाथू बरखेड़ा रोड, मुगालिया छाप, खजूरी सड़क और मुबारकपुर चौराहा शामिल हैं। रोशनपुरा से पुराना पुलिस कंट्रोल रूम तिराहा और मछलीघर तिराहा से गांधी पार्क तिराहा तक यातायात पूरी तरह बंद रहेगा।

दोपहिया और चारपहिया वाहनों के लिए आसान रास्ता

रोशनपुरा से भारत टॉकीज, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड जाने वाले वाहन बाणगंगा, मछलीघर, खटलापुरा, पीएचक्यू तिराहा होकर जा सकेंगे। मालवीय नगर तिराहा, विधायक विश्राम गृह, पुलिस कंट्रोल रूम तिराहा से भी सफर कर सकते हैं।

किसी भी तरह की असुविधा होने पर यातायात दूरभाष नं 0755-2677340, 2443850 पर कॉल करें। इसके अलावा DCP Traffic, Bhopal के X(ट्विटर) हैंडल को भी देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें- भोपाल में PM मोदी, कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में मंत्री-विधायकों के साथ बैठक, कल करेंगे GIS का शुभारंभ

संबंधित खबरें...

Back to top button