
PM Modi Bhopal Visit : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से दिल्ली के लिए आज 1 अप्रैल 2023 को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस रवाना होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाएंगे। कंबाइंड कमांडर कॉन्फ्रेंस में शामिल होने आ रहे मोदी मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले भोपाल को यह सौगात दे रहे हैं। पहले इस ट्रेन का मप्र में कोई भी स्टॉपेज नहीं था, लेकिन केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के हस्तक्षेप के बाद ग्वालियर में इसका स्टॉपेज दिया गया है। ग्वालियर से पहले यह झांसी में भी रुकेगी।
3 अप्रैल से कर सकेंगे सफर
वंदे भारत ट्रेन की स्पीड 160 किमी प्रति घंटे है। ट्रैक पर इसकी रफ्तार का ट्रायल पहले ही चुका है। यह दिल्ली तक का सफर 7 घंटे 30 मिनट में पूरी करेगी। अभी भोपाल से दिल्ली का सफर 11 घंटे में पूरा होता है। यात्री 3 अप्रैल से इस ट्रेन में सफर कर सकेंगे। इसके लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है। 180 डिग्री तक रोटेट होने वाली सीटों से युक्त इस ट्रेन में अत्याधुनिक सुविधाएं हैं। सुरक्षा के लिहाज से इसमें सीसीटीवी और गार्ड व ड्राइवर से बात करने की सुविधा भी है। सूचना और मनोरंजन के लिए हर कोच में इन्फॉर्मेशन एंड इन्फोटेनमेंट सिस्टम है। इस ट्रेन में स्लाइडिंग दरवाजे हैं जो ऑटोमैटिकली खुलते और बंद होते हैं। यह देश की 11वीं सेमी हाईस्पीड ट्रेन है।
Will be in Bhopal today. In the morning will take part in the Combined Commanders’ Conference and later will flag off the Vande Bharat Express between Bhopal and New Delhi. This train will boost connectivity between MP and Delhi.
https://t.co/YJrBLmh194— Narendra Modi (@narendramodi) April 1, 2023
पीएम के मूवमेंट वाला इलाका बेरीकेड्स से घिर
शनिवार के दिन भोपाल में वीआईपी मूवमेंट है। पीएम मोदी के साथ ही तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ ही चीफ ऑफ डिफेंस (CDS) भी शहर में हैं। ऐसे में वीआईपी मूवमेंट वाले इलाके पर जगह-जगह बेरीकेडिंग की गई है। कई रूट्स को डायवर्ट किया गया है। हालांकि, बीसीसीएल की बसें और अन्य यात्री वाहन चलते रहेंगे। इनका रूट जरूर परिवर्तित रहेगा। सुरक्षा व्यवस्था के लिए 3,500 पुलिसकर्मियों और अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
9:25 बजे पीएम पहुंचेंगे भोपाल
पीएम मोदी भोपाल के लिए रवाना हो चुके हैं। वह एयरफोर्स के विमान सुबह 9:25 बजे भोपाल के ओल्ड स्टेट हैंगर पर पहुंचेंगे। यहां से वे हेलिकॉप्टर से लाल परेड मैदान पर बनाए गए हेलिपैड पर उतरेंगे और यहां से सुबह 10 बजे कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में कंबाइंड कमांडर कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे। इस कॉन्फ्रेंस के लिए केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहले से भोपाल में मौजूद हैं।
वंदे भारत ट्रेन को करेंगे रवाना
दोपहर 3:15 बजे पीएम मोदी रानी कमलापति स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। यहां से 3:35 बजे वह कार से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय (BU) कैंपस के हेलिपैड के लिए निकलेंगे और दोपहर 3:45 बजे बरकतउल्लाह विवि के हेलिपैड हेलिकाॅप्टर में भोपाल एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। शाम 4:10 बजे प्रधानमंत्री दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।