ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

महाकुंभ में आग बुझाएगी भोपाल में बनी देश की पहली फायर फाइटिंग बोट, जानिए क्या है खासियत

भोपाल। प्रयागराज कुंभ में आगजनी की दुर्घटना से निपटने के लिए फायर फायरिंग बोट भोपाल में तैयार हो चुकी है। यह देश की पहली फायर फाइटिंग बोट है, जिसका निर्माण भोपाल में हुआ है। यह बोट महाकुंभ के दौरान घाटों पर तैनात रहेगी और आग लगने की स्थिति में रेस्क्यू के दौरान इस बोट का इस्तेमाल किया जाएगा। यूपी फायर सर्विस की तरफ से टेंडर जारी कर भोपाल की निजी कंपनी को इस बोट के निर्माण का काम सौंपा था। इस बोट को खासतौर पर कुंभ मेले के लिए ही तैयार किया गया है।

आपात स्थिति में फायर ब्रिगेड का काम करेगी बोट

इस फायर फायरिंग बोट की जांच और टेस्टिंग के लिए उत्तरप्रदेश की फायर सर्विस टीम भी भोपाल पहुंची। साथ ही एसडीआरएफ को भी टेस्टिंग की प्रक्रिया में तैनात किया गया है। बोट बनाने वाली कंपनी के संचालक प्रियांश शाह ने बताया कि महाकुंभ में ज्यादा भीड़भाड़ को देखते हुए बोट का निर्माण किया गया है। भीड़ के चलते कई इलाकों में आपात स्थितियों में फायर ब्रिगेड की गाड़ियां नहीं पहुंच पाती। इस स्थिति से निपटने के लिए फायर फाइटिंग बोटों को अलग-अलग घाटों पर तैनात किया जाएगा। किसी भी आपात काल की स्थिति में यह बोट तुरंत सहायता प्रदान करेगी और आग पर काबू पाकर फंसे लोगों का रेस्क्यू करेगी। दरअसल महाकुंभ में लाखों श्रद्धालु त्रिवेणी संगम पर दीपदान करते हैं। भीड़ में आग की घटना का खतरा भी बढ़ जाता है। ऐसी आपातकालीन स्थिति में घाटों तक फायर ब्रिगेड न पहुंचने की परेशानी के लिहाज से ये बोट काम करेंगी।

फायर फाइटिंग बोट की खासियत

इस फायर फाइटिंग बोट में 6 से 8 लोग बैठ सकते है। इस बोट में डीजल से चलने वाली मोटर लगाई गई है जो आग लगने की स्थिति में नोजल से पानी फेकेगी। इस बोट में सायरन सिस्टम भी लगाया गया है। महाकुंभ के लिए भोपाल में एसी 6 फायर फाइटिंग बोट बनाई गईं हैं। भोपाल के खटलापूरा घाट पर बोट की फाइनल टेस्टिंग की गई। अब यह बोट प्रयागराज के लिए रवाना की जाएगी।

देखें वीडियो- 

संबंधित खबरें...

Back to top button