
भोपाल के फिटजी (FIITJEE) कोचिंग सेंटर के बाहर आज पेरेंट्स ने जमकर नारेबाजी की। पेरेंट्स की मांग है कि जल्द से जल्द कोचिंग संस्थान के मालिक डीके गोयल को गिरफ्तार किया जाए। साथ ही उसका बैंक अकाउंट सीज कर सभी स्टूडेंट्स के पैसे लौटाए जाए। इसके साथ ही परेंट्स ने कोचिंग संस्थानों के खिलाफ एक सख्त गाइडलाइन बनाने की मांग भी की है, ताकि आगे से कोई भी कोचिंग संस्थान ऐसी धोखाधड़ी न कर पाए।
700 अभिभावकों के 12-15 करोड़ रुपए फंसे
स्टूडेंट्स के पेरेंट्स ने बताया कि हमने इसको लेकर कलेक्ट्रेट और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। मगर हमें अभी तक प्रशासन या पुलिस की तरफ से कोई भी जवाब नहीं मिला है। बता दें कि इससे चार दिन पहले भी यह पेरेंट्स फिटजी इंस्टीट्यूट पर पहुंचे थे। अभिभावकों का आरोप है कि फिटजी संस्थान(भोपाल सेंटर) ने अचानक कोचिंग बंद कर दी, जिससे लगभग 700 अभिभावकों के करीब 12-15 करोड़ रुपए फंस गए हैं।
फिटजी के सेंटर हेड ने लिखा पत्र
आपको बता दें कि फिटजी के सेंटर हेड ने एक पत्र जारी कर लिखा है कि उनके हाथ में कुछ भी नहीं है। साथ ही लिखा कि पेरेंट्स अपनी रकम दिल्ली सेंटर से मांगे। भोपाल सेंटर के संचालक केके पांडे भी इस बारे में बात नहीं कर रहे हैं। बता दें कि देशभर के विभिन्न शहरों में फिटजी की 72 कोचिंग क्लासेस हैं। शिकायत के मुताबिक हर पेरेंट्स के लगभग 2 लाख रुपए फंसे हुए हैं। कुल मिलाकर यह राशि करीब 12-15 करोड़ तक पहुंचती है। इस मामले ने न सिर्फ बच्चों के भविष्य को खतरे में डाला है, बल्कि पेरेंट्स को भी आर्थिक रूप से परेशान कर दिया है।
पुलिस की तरफ से कोई ठोस कार्रवाई नहीं
वहीं अभिभावकों की कहना है कि शिकायत के बाद कलेक्ट्रेट ने कोचिंग सेंटर का गुमास्ता रद्द कर दिया है। प्रशासन की ओर से अभिभावकों को उनके फंसे पैसे वापस दिलाने का आश्वासन मिला है। हालांकि, पुलिस की तरफ से अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।