ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

भोपाल में परिवार ने किया सुसाइड : पति-पत्नी ने लगाई फांसी, दो बच्चों को जहर देने की आशंका; सुसाइड नोट में कर्ज से परेशान होने का जिक्र

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सामूहिक आत्महत्या का मामला सामने आया है। यहां के रातीबड़ में एक दंपती ने अपने दो बेटों के साथ सुसाइड कर लिया। घर के एक कमरे में दंपती के शव फंदे पर लटके मिले। वहीं बच्‍चों को जहर देने की आशंका जताई जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां से सुसाइड नोट भी बरामद किया है, जिसमें कर्ज का जिक्र किया गया है।

घर से मिले सल्फास के छह पैकेट

रातीबड़ की शिव विहार कॉलोनी में रहने वाले भूपेंद्र विश्वकर्मा (38), उनकी पत्नी रितु (35), बेटे ऋतुराज (3) और ऋषिराज (9) ने आत्महत्या कर ली। भूपेंद्र के बड़े भाई नरेंद्र विश्वकर्मा के मुताबिक, उसने देर रात पत्नी और दोनों बच्चों के साथ सेल्फी ली थी। जिसके बाद दोनों बच्चों को कोल्ड ड्रिंक (माजा) में सल्फास मिलाकर पिला दिया और फिर भूपेंद्र और उसकी पत्नी रितु ने दो दुपट्‌टे को आपस में बांधकर फंदा बनाकर एक साथ फांसी लगा ली। जानकारी के मुताबिक, भूपेंद्र के घर से छह पैकेट सल्फास के मिले हैं।

चार पेज का सुसाइड नोट बरामद

चार पेज के सुसाइड नोट में लिखा है- मेरे परिवार को माफ कर दें, मैं मजबूर हूं। मेरा सभी से यही निवेदन है कि हमारे जाने के बाद मेरे परिवारवालों को लोन के लिए परेशान न किया जाए।

मैं अपने पापा जी, मम्मी जी, बाबू जी, अम्मा जी, तीनों बहनों, बड़े भैया, अन्नु दी, दोनों साली… सभी से माफी से माफी मांगता हूं। हमारी दूसरी इच्छा है कि हमें सामूहिक दाह संस्कार करें। सॉरी फॉर एवर लिखकर स्माइल करते हुए इमोजी भी बनाई है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button