
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के विकास और यहां के ऐतिहासिक विरासतों की ब्रांडिंग को लेकर सामाजिक संस्थान ‘भोपाल एक साथ टीम’ (BEST) ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। मंत्री, विधायक एवं जन प्रतिनिधियों से एकजुट होकर नागरिकों की 25 सूत्री मांग को पूरा करने का अनुरोध किया गया। इस दौरान भोपाल एक साथ टीम से तेजकुल पाल सिंह, स्पर्श द्विवेदी, अजय देवन्नानी, राजीव अग्रवाल, विजय गौर, मीता वाधवा और आशीष मिश्रा मौजूद रहे।
BEST की मांगों के अनुसार, भोपाल के सर्वांगीण विकास के लिए सभी विधायक जनों को एकजुट होकर भोपाल के विकास की मांगों को प्रेषित करना चाहिए ताकि राजधानी स्तर पर भोपाल में इंफ्रा और निवेश आ सके। अगर सारे विधायक एवं मंत्री एकजुट होकर इस ओर काम करें तो हमें लगता है मध्य प्रदेश शासन इसे गंभीरता से लेते हुए इस पर अमल अवश्य करेंगे।
क्या है मांगें ?
- 5000 लोगों की लिए कन्वेंशन सेंटर की घोषणा पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान कर चुके हैं एवं उसके लिए जमीन दी जाए।
- भोपाल में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के घोषणा के पश्चात इसके लिए भी जमीन आवंटित कर टाइमलाइन दी जाए।
- भोपाल में आये जीएसटी ट्रिब्यूनल को किसी अन्य शहर में स्थानांतरित न किया जाए। अन्य शहर में दूसरा जीएसटी ट्रिब्यूनल स्थापित हो।
- भोपाल में युवा उद्यमी एवं व्हाइट कॉलर जॉब्स को प्रमोट करने के लिए आईटी पार्क की रिब्रांडिंग कर कंपनीज को जगह दी जाए एवं बिजनेस टैक्स में छूट दी जाए।
- भोपाल का प्रमोशन व्यापारिक दृष्टि से भी किया जाए और यहीं बने गोविंदपुरा, मंडीदीप, अचारपुरा का प्रमोशन किया जाए ताकि इंडिस्यूट्रल क्लस्टर के रूप में इसे प्रोमोट किया जा सके।
- भोपाल का प्रमोशन टूरिज्म के लिए भी किया जाए और सांची, भीमबेटका, भोजपुर आदि जैसे अन्य शहर भोपाल के पैकेज में ऑफर किए जाए इसके अलावा मेडिकल टूरिज्म पैकेज भी निकाले जाए।
- मध्य प्रदेश सरकार के बड़े आयोजन के लिए पहले प्रधानता भोपाल को मिले। स्टार्टअप समिट, एग्री टेक समिट भोपाल में की जाए।
- आगामी लोकसभा चुनाव में भोपाल लोकसभा के लिए स्थानीय रहवासी का चयन प्रत्याशी के रूप में किया जाए जो की भोपाल के विकास की जरूरतों को केंद्र सरकार में प्रेषित कर सके।
- जिला योजना समिति में बेस्ट टीम की किसी सदस्य को भी रखा जाए जो को शहर के विकास के सुझाव दे सके।
- नगर निगम एल्डरमैन के लिए बेस्ट टीम के किसी सदस्य का मनोनयन की प्राथमिकता दी जाए।
- स्मार्ट सिटी एडवाइजरी कमिटी के लिए भी बेस्ट के सदस्य को प्राथमिकता दी जाए।
- भोपाल डेवलपमेंट अथॉरिटी के लिए भी बेस्ट के सदस्य का मनोनयन किया जाए।
- भोपाल सीहोर रायसेन विदिशा को दिल्ली एनसीआर क्लस्टर की तरह भोपाल कैपिटल रीजन के तौर पर बनाया जाए ताकि इनका भी विकास साथ में हो सके।
- भोपाल में मध्य प्रदेश का टूरिज्म समिट होस्ट किया जाए, जिसमें मध्य प्रदेश और भोपाल को टूरिज्म की दृष्टि से प्रमोट करने के लिए देश विदेश से लोगों को बुलाकर टूरिज्म का एमओयू किए जाए जैसे की इन्वेस्टर सम्मिट में किया जाता है।
- भोपाल में मार्केट्स में पार्किंग सुविधा को बेहतर किया जाए और बड़े मार्केट्स में शी लाउंज, पिंक पार्किंग, मल्टीलेवल पार्किंग,अंडरग्राउंड इलेक्ट्रिफिकेशन, पेवल्स/ग्रेनाइट फ्लोरिंग टाइलिंग की जाए। हाई कोर्ट की सर्किट बेंच भोपाल में भी दी जाए।
- कंपनीज को यहां अपने प्लांट या ऑफिस डालने के लिए स्पेशल इकॉनमिक जोन बनाया जाए ताकि मूल नागरिकों को यही काम मिल सके। स्पेशल इकॉनमिक जोन में मध्यप्रदेश के मूल निवासी को भी प्राथमिकता दी जाए।
- भोपाल से फ्लाइट कनेक्टिव्टी को बेहतर करने के लिए लखनऊ, कोलकाता, चेन्नई, चंडीगढ़ की फ्लाइट भी शुरू की जाए और पुणे बैंगलोर की फ्लाइट बढ़ाई जाए।
- सरकार द्वारा नॉन रेजिडेंट भोपाली जो भी भोपाल के मूल निवासी अब देश विदेश में अलग जगह रह रहे हैं, उनसे संपर्क कर भोपाल की ब्रांडिंग और टूरिज्म प्रमोशन के लिए उनका भी सहयोग लिया जाए।
- भोपाल के टूरिस्ट स्पॉट एवम प्राइम लोकेशन हॉकर फ्री की जाए और उनके लिए अलग जगह निर्धारित की जाए।
- पार्किंग की समस्या को लेकर जहा भी मल्टी लेवल पार्किंग है, वहां ट्रैफिक व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए बाहर लगी गाडियों पर तुरंत फाइन चालान किया जाए और सख्ती बरती जाए। ग्रीन जोन में हो रहे अतिक्रमण और अवैध बने पार्किंग स्पेस को भी ग्रीन बेल्ट में कन्वर्ट किया जाए।
- वार्ड के अनुसार एनिमल शेल्टर बनाया जाए और एनिमल लवर्स को एनरोल कर उसकी जिम्मेदारी दी जाए, जिससे की स्ट्रे अटैक के बढ़ रहे केसेज पर रोकथाम हो सके।
One Comment