भोपालमध्य प्रदेश

भोपाल में खुलेगा ईडी का जोनल ऑफिस, दिल्ली से मिली हरी झंडी, मप्र में ED का नेटवर्क और पहुंच बढ़ाने की कवायद तेज

पिछले एक दशक से भोपाल में ईडी का दफ्तर खोलने की कवायद चल रही है। हाल ही में ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने भोपाल आकर प्रारंभिक तैयारियां पूरी भी कर ली हैं।

राजीव सोनी, भोपाल। मध्यप्रदेश में बढ़ते मनी लांड्रिंग, विदेशी मुद्रा अधिनियम और हाई प्रोफाइल बैंक फ्रॉड जैसे मामलों की त्वरित छानबीन के लिए भोपाल में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का जोनल ऑफिस खुलने जा रहा है।

इंदौर के अलावा जबलपुर और ग्वालियर में सब जोनल ऑफिस खोलने की योजना है। सैद्धांतिक रूप से इस प्रस्ताव को डायरेक्टोरेट से हरी झंडी मिल चुकी है। जल्दी ही औपचारिक घोषणा की जाएगी। पिछले एक दशक से भोपाल में ईडी का दफ्तर खोलने की कवायद चल रही है। हाल ही में ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने भोपाल आकर प्रारंभिक तैयारियां पूरी भी कर ली हैं।

मप्र में अभी ईडी का एक मात्र सब जोनल ऑफिस इंदौर में है, जो अहमदाबाद जोनल ऑफिस के अंतर्गत कार्यरत है। नई व्यवस्था के तहत भोपाल में ज्वाइंट डायरेक्टर तैनात होंगे, जबकि जबलपुर-ग्वालियर में डिप्टी-असिस्टेंट डायरेक्टर स्तर के अधिकारी पदस्थ किए जाएंगे। ईडी के पास सबसे सख्त कानून(पीएमएलए) लागू करने के अधिकार हैं। देश के कई हाईप्रोफाइल मामले उसकी छानबीन में हैं, जिनकी कार्रवाई मीडिया की सुर्खियों में रह चुकी हैं। इन कार्रवाइयों में देरी नहीं हो, इसके लिए ईडी नेटवर्क बढ़ा रहा है।

वित्तीय अपराध में माहिर अफसरों की सेवाएं लीं

ईडी ने वित्तीय अपराधों की छानबीन में माहिर अनेक अधिकारियों की सेवाएं डेपुटेशन पर ली हैं। ये अधिकारी सीबीडीटी, सीबीआई, डीआरआई और राज्यों की पुलिस से बुलाए गए हैं। हाल के वर्षों में हवाला, मनी लॉन्ड्रिंग, बैंक धोखाधड़ी और फेमा से जुड़े मामलों की संख्या तेजी से बढ़ी है। ईडी के अहमदाबाद जोनल ऑफिस पर काम का दबाव ज्यादा है, इसलिए छानबीन में वक्त भी ज्यादा लग रहा है।

संबंधित खबरें...

Back to top button