ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

भोपाल सायबर क्राइम पुलिस की बड़ी कार्रवाई, क्रिप्टो एक्सचेंज तैयार कर देश में करोड़ों की ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार; दुबई से जुड़े हैं तार

भोपाल। भोपाल सायबर क्राइम पुलिस ने क्रिप्टो एक्सचेंज तैयार कर देश में करोड़ों की ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जालसाजों के तार दुबई से जुड़े हुए हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी DGC/GDC कॉइन में लोगों से इन्वेस्ट कराते थे। इतना ही नहीं, बिटकॉईन की तरह लाभ होने का लालच भी दिया जाता था। क्रिप्टो एक्सचेंज पर लगभग 10 हजार लोगों की आईडी बनाई गई थी।

आरोपियों द्वारा पूरे देश में हाई प्रोफाईल सेमिनार अरेंज किए जाते थे। लगभग 5 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की गई। आरोपियों की पहचान त्रिलोक पाटीदार और अमर लाल वाधवानी के रूप में हुई है। इनमें एक आरोपी ठगी का मास्टरमाइंड और प्रमोटर है, जबकि दूसरा वेबसाइट डेवलपर है। फिलहाल, सायबर क्राइम पुलिस गिरफ्तार आरोपी के अन्य साथियों की तलाश कर रही है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

क्या है पूरा मामला

क्राइम ब्रांच के DCP (अपराध) अखिल पटेल और एडिशनल DCP शैलेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि फरियादी राजेंद्र विराज सिंह वर्मा (40 वर्ष) निवासी कटारा हिल्स ने सायबर क्राइम पुलिस में शिकायत की थी कि सुमित जैन (दुबई फाउण्डर गोल्ड डेजर्ट कॉईन), अतुल जैन निवासी मण्डला और त्रिलोक पाटीदार निवासी भोपाल द्वारा वेबसाइट golddesertcoin.info के माध्यम से गोल्ड डेजर्ट कॉईन में रुपए इन्वेस्ट कराने के नाम पर 01 लाख 15 हजार रुपए की धोखाधड़ी की गई है। जिसमें पहले फरियादी को इसमें रुपए इन्वेस्ट करने के लाभ बताए गए कि DGC कॉईन में रुपए इन्वेस्ट करने पर आपके रुपए कई गुना हो जाएंगे।

आवेदक ने आरोपी त्रिलोक पाटीदार द्वारा अरेंज की गई मीटिंग अटेंड की। वहां पर आरोपी ने आवेदक को बताया कि इसमें आप रुपए इन्वेस्ट करो और कुछ मत सोचो आपके रुपए अभी कुछ ही दिन में तीन गुना हो जाएंगे।

त्रिलोक पाटीदार इन्वेस्ट करने के लिए लोगों को उकसाता था

गिरफ्तार आरोपी त्रिलोक पाटीदार गोल्ड डेजर्ट कॉईन का मुख्य प्रमोटर है, जो कि देश के विभिन्न राज्यों में जाकर हाई प्रोफाइल होटलों में 100-150 लोगों को एकत्रित कर उनको GDC कॉइन में इन्वेस्ट करने के लिए उकसाता था कि इसमें इन्वेस्ट करो तो बिटकॉईन की तरह लाभ होगा। GDC कॉइन की वेल्यू कुछ ही दिनों में बिटकॉईन की तरह हो जाएगी। इसके बाद आरोपी त्रिलोक पाटीदार ने प्रेरित होकर वृहद स्तर पर फ्रॉड करने के लिए अपने साथियों के साथ मिलकर ट्रेड क्रिप्टो 24 नाम से क्रिप्टो एक्सचेंज ही खड़ी कर दी।

निवेश के नाम पर लालच देने वालों से सावधान रहें

सायबर क्राइम पुलिस ने निवेश के नाम पर ठगी करने वालों से सावधान रहने के लिए एडवाइजरी जारी की है। पुलिस ने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे- इंस्टाग्राम, फेसबुक, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा प्रतिदिन हजारों रुपए कमाने का लालच दिया जा रहा है। जिसमें पहले आपको किसी भी अज्ञात क्रिप्टो एक्सचेंज में रुपए इन्वेस्ट करने के लिए बताया जाता है और बहुत अधिक मुनाफा कमाने हेतु अधिक से अधिक अमाउंट को इन्वेस्ट करने के लिए उकसाया जाता है।

आपको कुछ सेमिनार भी अटेंड करवाई जाती है, जिनमें दो-चार लोगों को बहुत अधिक अमाउंट का प्रोफिट होना दिखाया जाता है जो कि फेक होता है। और यह व्यक्ति प्रोपेगेटेड होते हैं। इस प्रकार के क्रिप्टो इन्वेस्टमेंट के झांसे में न आएं। फोन पर कोई अज्ञात व्यक्ति आपसे क्रेडिट कार्ड, बैंक खाता, एटीएम कार्ड या अन्य कोई फायनेंसियल जानकारी मांगता है तो उसके साथ अपनी बहुमूल्य जानकारी बिल्कुल भी साझा न करें एवं अपनी स्थानीय बैंक शाखा में जाकर संपर्क करें।

इन बातों का हमेशा ध्यान रखें

  • कॉल पर किसी को भी अपनी बैंक खाता, एटीएम एवं क्रेडिट कार्ड से संबंधित कोई भी जानकारी साझा न करें भले ही बैंक वाले आपसे मांग रहे हो।
  • किसी भी प्रकार की शासकीय और प्राइवेट नौकरी दिलाने वालों से सर्तक रहे एवं रुपए के लेन देने से बचें।
  • पेमेंट प्राप्त करने के लिए किसी भी प्रकार का OTP और UPI पिन एंटर करने की जरूरत नहीं होती।
  • ऑनलाइन खरीददारी करते समय सतर्क रहें एवं सायबर ठगों से बचें।
  • ऑनलाइन खरीददारी के लिए ऐसे बैंक खाता का इस्तेमाल करें, जिसमें कम बैलेंस हो।
  • किसी भी अननॉन वेबसाइट से कोई एप्लीकेशन डाउनलोड न करें।
  • कभी भी किसी के साथ अपना ओटीपी/सीवीवी/पासवर्ड/पिन आदि शेयर न करें।
  • ऑनलाइन और फोन पर दिए गए लॉटरी और फ्री ऑफर के लालच में न पड़े।
  • किसी अननॉन लिंक पर क्लिक न करें।
  • KYC के नाम पर प्राप्त मैसेज में दिए गए नंबर पर कॉल न करें, अपने बैंक में जाकर जानकारी प्राप्त करें।
  • ध्यान रखे रुपए प्राप्त करते वक्त किसी भी प्रकार का पासवर्ड और यूपीआई पिन एंटर करने की जरूरत नहीं पड़ती।
  • वॉट्सएप पर अननॉन मोबाइल नंबर से वीडियो कॉल रिसीव करते समय अपना चहरा ना दिखाए पहले सामने वाले की पहचान करें कि वह आपका परिचित है और नहीं।
  • अपने पासवर्ड को समय-समय पर बदलते रहें और अल्फान्यूमेरिक+स्पेशल करेक्टर का पासवर्ड रखें।
  • बिजली कनेक्शन की कटौती संबंधी मैसेज की पुष्टि पहले बिजली ऑफिस जाकर करें।
  • छोटे-छोटे इन्वेस्टमेंट वाली वेबसाइट पर इन्वेस्टमेंट करने से बचें।
  • अपने मोबाईल फोन एवं कम्प्यूटर/लेपटॉप में रिमोट एक्सेस एप्लीकेशन और सोफ्टवेयर जैसे कि एनीडेस्क, टीमव्यूवर आदि का यदि आप उपयोग नहीं करते है तो उसको तुरंत अनइंस्टाल कर दें।
  • लाखों की लॉटरी वाले मैसेज और विज्ञापनों से बचें और वो मैसेज किसी भी दूसरे को शेयर न करें।

 

संबंधित खबरें...

Back to top button