भोपाल। एकतरफा प्यार में पागल एक युवक ने जब स्टूडेंट से अपना इश्क का इजहार किया तो छात्रा बिफर गई और उसका ऑफर ठुकरा दिया। इसके बाद युवक को यह बात इतनी नागवार गुजरी की उसने जहर खाकर खुदकुशी करने की धमकी दे दी। यह मामला राजधानी भोपाल के पिपलानी थाना क्षेत्र का है, जहां हथाईखेड़ा पठार में रहने वाली नौवीं कक्षा की एक छात्रा के साथ में मोहल्ले में रहने वाले मनचले ने छेड़खानी की। आरोपी बीते कई दिनों से पीड़िता से कहीं भी आते और जाते समय परेशान कर रहा था। उसका पीछा कर कमेंट्स करता था।
शुक्रवार की दोपहर को आरोपी ने पीड़िता को सरेराह रोका और अपने प्यार का इजहार कर डाला। इतना ही नहीं आरोपी ने यह तक कह डाला कि यदि तुमने प्रपोजल ठुकराया तो यहीं कलाई काटकर और जहर खाकर जान दे दूंगा। फरियादिया किसी तरह से घर पहुंची और मामले की जानकारी परिजनों को दी। बाद में परिजन थाने पहुंचे और प्रकरण दर्ज करा दिया।
पिपलानी पुलिस के अनुसार 17 वर्षीय नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा हथाईखेड़ा पठार में रहती है। वह एक प्रायवेट स्कूल से 9वीं कक्षा की पढ़ाई कर रही है। उसी के मोहल्ले में आरोपी रोहित रहता है। बीते कई दिनों से आरोपी कहीं भी आते और जाते समय उसका पीछा करता था। शुक्रवार की दोपहर को पीड़िता स्कूल से लौट रही थी। तभी रास्ते में युवक ने उसे रोक लिया। आरोपी ने उसे प्रपोज किया और इनकार करने पर स्वयं जान देने की धमकी दी। इससे लड़की डर गई, आरोपी इसके बाद भी उसे डराता रहा।
किसी तरह पीड़िता आरोपी को छोड़कर वहां से भागने में कामयाब हुई। डरी सहमी पीड़िता घर पहुंची, जहां उसने घटना की जानकारी परिजनों को दी। परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे, जहां पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया और आरोपी युवक को पुलिस ने दे रात हिरासत में ले लिया।