
भोपाल। शहर के बैरसिया थाना इलाके में शराब के पैसों के लेनदेन पर विवाद हो गया। 2 शराब तस्करों ने एक किसान को कुएं में धकेल दिया। पानी में डूबने से किसान की मौत हो गई। पत्नी बचाने आई तो उसे भी काटकर फेंक देने की धमकी दी। ये घटना मंगलवार शाम को कीटखेड़ी गांव में हुई। पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है मामला ?
बैरसिया थाना प्रभारी गिरीश त्रिपाठी ने बताया ग्राम कीटखेड़ी निवासी लीलाराम अहिरवार(54) किसानी करता था। शराबी पीने के आदी लीलाराम को गांव के रहने वाले भूरा अहिरवार और गोरेलाल अहिरवार उधारी में शराब पिलाते थे। इसके बाद बकाया उधारी चुकाने को लेकर भूरा और गोरेलाल लीलाराम से आए दिन विवाद करने लगे थे।
मंगलवार शाम को करीब साढ़े 5 बजे लीलाराम बिना मुंडेर के कुएं के पास बंधे अपने मवेशी खोलने के लिए पहुंचा था। पास के खेत में उसकी पत्नी भूरीबाई अहिरवार बकरी चरा रही थी। इस दौरान भूरा और गोरेलाल लीलाराम के पास पहुंचे और शराब के पैसे देने लेकर विवाद करने लगे। इस दौरान उनके बीच विवाद इतना बढ़ा कि दोनों ने लीलाराम को पानी से भरे कुएं में धकेल दिया। इसके बाद दोनों वहां से भाग गए।
पानी में डूबने से हुई मौत
पति को कुएं में गिरता देख भूरीबाई दौड़कर गांव में पहुंची और मदद के लिए चीख-पुकार मचाई। वह पति को कुएं से बाहर निकालने के लिए लोगों को साथ लेकर आई, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। पानी में डूब जाने के कारण लीलाराम की मौत हो चुकी थी। भूरीबाई की शिकायत पर पुलिस ने भूरा अहिरवार और गोरेलाल अहिरवार के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
ये भी पढ़ें: भोपाल में हिट एंड रन का मामला : तेज रफ्तार कार ने पुलिसकर्मी को उड़ाया, देखें Video
पत्नी को दी मारने की धमकी
इधर, लीलाराम की पत्नी ने बताया कि दोनों आरोपी अवैध शराब का धंधा करते हैं। वह उधार में पहले शराब पिलाते हैं और फिर वसूली करते हैं। मंगलवार को भी वे उधारी के रुपए मांगने घर आए थे। उन्होंने कहा- अभी नहीं है, बाद में दे दूंगा। इस पर उन्होंने कहा, जान से खत्म कर देंगे। मैं दौड़कर पहुंची और पूछा क्या कर रहे हो तो गाली देते हुए बोले- तूने कुछ बोला तो काट के फूंक दूंगा। हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा। मेरे पति को कुएं में धक्का दे दिया।
ये भी पढ़ें: भोपाल : पूर्व विधायक किशोर समरीते को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार, सेंट्रल विस्टा को बम से उड़ाने की दी थी धमकी