भोपालमध्य प्रदेश

Bhopal Crime News : ‘गरीबों को मत सताया करो’… बस इतना कहते ही दोस्त को उतारा मौत के घाट

शहर में बदमाश फैजान उर्फ मूंगफली ने बड़ा गुंडा बनने के लिए अपने दोस्त शाहरुख उर्फ RTO की हत्या कर दी। घटना के पहले शाहरुख ने फैजान के सामने हाथ जोड़े और कहा कि भाई गरीबों को मत सताया करो। फैजान बोला- उसे इलाके का बड़ा गुंडा बनना है, तो हम तेरी हत्या करें। शाहरुख ने इस बात को मजाक में लिया और इसी बीच फैजान ने अचानक शाहरुख के सीने में चाकू घोंप दिया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। फिलहाल, पुलिस ने बदमाश मूंगफली और उसके साथी जावेद को गिरफ्तार कर लिया है।

बदमाश फैजान उर्फ मूंगफली

ये है घटना से जुड़ी पूरी कहानी

नारियलखेड़ा शारदा नगर निवासी शाहरुख उर्फ RTO आपे वाहन चलाता था। उसका नाम गुंडा सूची में शामिल है। गुरुवार रात उसके दोस्त जावेद का फोन आया और उसे घर के बाहर मिलने के लिए बुलाया। शाहरुख ने मिलने की वजह पूछी तो जावेद ने कहा बैठकर बात करते हैं। थोड़ी देर बाद जावेद अपने साथी फैजान उर्फ मूंगफली के साथ मिलने पहुंचा। तीनों के बीच महीनेभर पहले एक अन्य युवक पर किए हमले को लेकर बात हो रही थी।

शाहरुख उर्फ RTO (मृतक)

इस पर शाहरुख बोला कि हमला तुम लोग करते हो और पुलिस के सामने नाम मेरा भी आता है। उसने फैजान से हाथ जोड़ते हुए कहा कि भाई गरीबों को मत सताया करो। इस बात पर फैजान ने धमकाया कि उसे इलाके का बड़ा गुंडा बनना है और बिना कुछ सोचे समझे जेब से चाकू निकालकर शाहरुख के सीने पर हमला कर दिया। हमले के दौरान जावेद ने उसका हाथ पकड़ रखा था। खून में लथपथ शाहरुख सड़क पर गिर गया। शाहरुख का छोटा भाई जैद उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल लेकर पहुंचा लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।

भाई के सामने की हत्या

शाहरुख के छोटे भाई जैद ने बताया कि घटना के समय वह घर के बाहर खड़ा हुआ था। भाई दोनों आरोपियों को समझा रहे थे कि गरीबों को सताने में कोई फायदा नहीं है, हम अपना काम ईमानदारी से करते हैं। तभी फैजान ने गुस्से में भाई पर हमला कर दिया। जैद का ये भी कहना है कि दोनों आरोपी हत्या की योजना पहले से बनाकर आए थे तभी उनके पास चाकू था।

संबंधित खबरें...

Back to top button