
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्कूल में नमाज पढ़ने का मामला सामने आया है। जहांगीराबाद स्थित सीएम राइज रशीदिया स्कूल में मंगलवार को टीचर्स ने क्लास के अंदर नमाज पढ़ी। नमाज पढ़ते समय बच्चों को क्लास रूम से बाहर कर दिया। बताया जा रहा है कि ऐसा यहां रोज होता है। मामला सामने आने के बाद संस्कृति बचाओ मंच ने इसका विरोध कर टीचर्स के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
संस्कृति बचाओ मंच ने दी चेतावनी
संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने कहा कि सीएम राइज रशीदिया स्कूल में जिस प्रकार से जानकारी सामने आई है कि यहां टीचर्स नमाज पढ़ते हैं। नमाज पढ़ने के समय बच्चों को बाहर कर दिया जाता है। संस्कृति बचाओ मंच इसका विरोध करता है। इन शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। क्या शिक्षा के मंदिर को भी आप धर्म का क्षेत्र बना रहे हैं। तो वहां पर मस्जिद बना दीजिए। कल से आप बच्चों से कहेंगे जिस प्रकार हम नमाज पढ़ रहे हैं, आप भी नमाज पढ़िए। इस प्रकार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
#भोपाल : #संस्कृति_बचाओ_मंच के अध्यक्ष #चंद्रशेखर_तिवारी ने #सीएम_राइज_रशीदिया_स्कूल में शिक्षकों द्वारा क्लास रूम में पढ़ी जा रही #नमाज का विरोध किया। संस्कृति बचाओ मंच ने शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।@CMMadhyaPradesh @schooledump #Teacher #Namaz #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/VgyB8KXkqZ
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 1, 2023
संस्कृति बचाओ मंच शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करता है। नहीं तो संस्कृति बचाओ मंच के नेतृत्व में सभी स्कूलों में हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा। अभी चैत्र की नवरात्रि आएगी तब आरती की जाएंगी। इस प्रकार से शिक्षा के मंदिर और धार्मिकस्थलों में भेदभाव क्या रह जाएगा। सबके पास अपने-अपने प्रार्थना स्थल हैं। वहां नमाज पढ़िए। लेकिन, अगर स्कूलों में नमाज पढ़ेंगे तो इसे संस्कृति बचाओ मंच बर्दाश्त नहीं करेगा।