
भोपाल। राजधानी में दो दिन पूर्व की एक घटना का वीडियो शुक्रवार को सामने आया, जिसमें सिटी बस में सवार एक युवती और कंडक्टर के बीच जमकर मारपीट हो रही है। घटना भोपाल के हबीबगंज थाना क्षेत्र की है, लेकिन इस मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई है।
चलती बस में हुई तकरार, बस रुकते ही हो गई मारपीट
भोपाल में रेल कोच फैक्ट्री निशातपुरा से कोलार इलाके के बैरागढ़ चिचली तक एसआर-8 नंबर की सिटी बस बीसीएलएल द्वारा संचालित की जाती है। हबीबगंज थाने से मिली जानकारी के अनुसार बोर्ड ऑफिस इलाके से विगत बुधवार को बस में दो युवतियां सवार हुईं, जिनमें से एक युवती अचानक खड़े होकर यात्रियों के टिकट चैक करने लगी। बस में सवार कंडक्टर लखन ने जब युवती से इसका कारण पूछा तो पहले वह खुद को आरटीओ कर्मचारी और बाद में बीसीएलएल का कर्मचारी बताने लगी।
दो मिनट तक जमकर चले लात-घूंसे
कंडक्टर ने बीसीएलएल के दफ्तर में फोन लगाकर हकीकत जानने की कोशिश की। उसे बताया गया कि किसी युवती को टिकट चैकिंग के लिए नियुक्त नहीं किया गया है। इसके बाद कंडक्टर ने बस रुकवाकर युवती को ऐसा करने से रोका तो युवती ने कंडक्टर को तमाचा जड़ दिया। जवाब में कंडक्टर ने भी युवती को थप्पड़ मार दिया, जिसके बाद दोनों में मारपीट हो गई और लगभग दो मिनट तक लात-घूंसे चले। मारपीट की घटना बस में सवार यात्रियों ने अपने कैमरे में रिकार्ड कर ली।
थाने जाकर पता चला विक्षिप्त है युवती
बस में मारपीट होते देख अधिकांश बस यात्री बस से उतर गए। तत्काल कंडक्टर और ड्राइवर बस को लेकर नजदीकी हबीबगंज थाने पहुंचे और युवती को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस जांच में सामने आया है कि युवती मानसिक रूप से कमजोर है, लिहाजा उसके परिजनों को बुलाकर युवती को उनके हवाले कर दिया गया। इस मामले में कंडक्टर एवं बस ड्राइवर द्वारा शुक्रवार तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई है।