
मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले की केशवगढ़ पंचायत के जतारा में भंडारा का खाना खाने के बाद 56 लोग बीमार हो गए। इसमें 9 महीने की जयंती और 10 वर्षीय प्रियंका की मौत हो गई है। 9 मरीजों की हालत गंभीर होने पर उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पृथ्वीपुर रेफर किया गया है। बच्ची की मौत होने पर प्रशासन हरकत में आया और गांव में शिविर लगाकर लोगों का उपचार किया जा रहा है। बता दें कि गांव में दो दिन से लोगों की हालत खराब है।
एक के बाद एक लोग हो रहे हैं बीमार
ग्रामीणों ने बताया कि कुछ लोगों को उल्टी-दस्त हुआ था, जिसके बाद उन्होंने पृथ्वीपुर में इलाज कराया। लेकिन अब बीमार पड़ने वाले लोगों की संख्या बढ़ती जा रही थी, इसलिए स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी दी गई। इसके बाद ही स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मरीजों की जांच की।
ये भी पढ़ें- टीकमगढ़ : मां और तीन बच्चियों के शव कुएं में मिले, इलाके में हड़कंप मचा
जांच में हुआ ये खुलासा
दरअसल, केशवगढ़ पंचायत में जितने भी लोग बीमार हुए सभी ने एक ही जगह भंडारे में खाना खाया था। बीएमओ ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में सामने आया है कि भंडारे में विषाक्त भोजन ग्रहण किया गया है।
30 अक्टूबर को हुआ था भंडारा
जतारा बीएमओ ने सीएमएचओ को रिपोर्ट में बताया कि 30 अक्टूबर को गांव के मंदिर में भंडारे का आयोजन हुआ था। इसमें करीब 600 लोगों ने खाना खाया। 31 अक्टूबर को गांव के ज्यादातर लोगों को उल्टी दस्त हो गए।