
भोपाल। राजधानी के हमीदिया अस्पताल से एक बार फिर कैदी फरार हो गया है। हत्या के प्रयास में सजा काट रहा नामचीन बदमाश पुलिस को चकमा देकर भाग गया। आरोपी नदीम जिंसी को शनिवार दोपहर जेल से हाथ के इलाज के लिए अस्पताल लाया गया था। इससे पहले भी उसके हाथ का ऑपरेशन हुआ था। आरोपी के हाथ में रॉड डली हुई है। जिसकी वजह से उसके हाथ में लगातार दर्द होने की शिकायत मिल रही थी। जिसके बाद जेल के डॉक्टरों ने एक्स-रे कराने की सलाह दी थी। देखें वीडियो
एक्स-रे रूम से हथकड़ी खोलकर फरार हुआ कैदी
जेल प्रहरी दीपेश इंगले कैदी को लेकर अस्पताल आया था। आरोपी नदीम जिंसी को एक्स-रे के लिए हमीदिया अस्पातल की पुरानी बिल्डिंग में लाया गया था। एक्स-रे रूम से आरोपी हथकड़ी खोलकर फरार हो गया। वहीं पुलिस ने आरोपी के फरार होने के बाद सीसीटीवी कैमरों चेक किए। तब पता चला कि बिल्डिंग में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे बंद पड़े हैं। कैदी पर कई मामलों में 16 से ज्यादा केस दर्ज हैं, अभी वह हत्या के प्रयास में 7 साल की सजा काट रहा था। फिलहाल, कोहेफिजा पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लूट, चोरी, हत्या का प्रयास के मामले हैं दर्ज
फरार आरोपी नदीम जिंसी के खिलाफ लूट, चोरी, हत्या का प्रयास, अड़ीबाजी और मारपीट समेत कई मामले दर्ज है। आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक अन्य बदमाश पर जानलेवा हमला किया था। इस मामले में कोर्ट ने आरोपी को 7 साल की जेल सजा सुनाई थी।
जेल प्रहरी को सस्पेंड करने की प्रक्रिया शुरू
बताया जा रहा है कि जेल प्रहरी दीपेश इंगले होशंगाबाद संभाग की जेल बरेली में पदस्थ है। फिलहाल, वह भोपाल जेल में अटैचमेंट पर है। वहीं, जेल प्रहरी दीपेश इंगले को लापरवाही के चलते सस्पेंड करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस मामले में भोपाल जेल अधीक्षक ने होशंगाबाद जेल अधीक्षक को मेल भेजा है।
ये भी पढ़ें-भोपाल : हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया युवक, करंट लगने से मौत, क्रेन की मदद से उतारा शव