
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल से सेंट्रल जेल का एक कैदी हथकड़ी खोलकर फरार हो गया। आरोपी हत्या के मामले में फांसी की सजा काट रहा था, जिसे शनिवार को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया था। जेल विभाग ने कोहेफिजा में फरार कैदी के खिलाफ लिखित शिकायत दी। लापरवाही बरतने पर दो जेल प्रहरियों को निलंबित कर दिया गया है।
दोस्त की हत्या के मामले में फांसी की सजा
जानकारी के अनुसार, कैदी रजत सैनी को दोस्त की हत्या के मामले में कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई है। पुलिस कैदी को इलाज के लिए सेंट्रल जेल से हमीदिया अस्पताल लेकर आई थी। इस दौरान वह हथकड़ी खोलकर फरार हो गया। बता दें कि कैदी रजत सैनी के खिलाफ खजूरी थाने में हत्या का मामला दर्ज हुआ था। रजत ने अपने जैसी ही कद काठी वाले एक दोस्त की ही हत्या कर उसके चेहरे को इसलिए जला दिया था, ताकि लोग रजत को मरा हुआ समझें। रजत पर पहले से ही कई आपराधिक मुकदमे दर्ज थे और वह कानून की नजर में खुद को मरा हुआ साबित कर इनसे बचना चाहता था। हालांकि पुलिस ने उसके मंसूबों को पूरा नहीं होने दिया था। उसे भोपाल की एक अदालत से फांसी की सजा सुनाई गई थी।
फरार कैदी की तलाश में जुटी पुलिस
आरोपी मूल रूप से राधौगढ़ जिला गुना का रहने वाला है। जिस पर दोस्त की हत्या के बाद शव जलाने का आरोप है। कोहेफिजा में फरार कैदी के खिलाफ अभिरक्षा से भागने का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है।
#भोपाल : #फांसी की सजा का आरोपी #रजत_सैनी हमीदिया अस्पताल से हाथकड़ी खोलकर फरार, जेल विभाग ने कोहेफिजा में दी लिखित शिकायत @MPPoliceDeptt #Bhopal @CP_Bhopal #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/EMbSEKZPkn
— Peoples Samachar (@psamachar1) October 14, 2023
ये भी पढ़ें- भोपाल रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान पकड़ी 17 लाख की 37 किलो चांदी, मथुरा से जेवरात लेकर आया था युवक