भोपालमध्य प्रदेश

भोपाल : निर्माणाधीन होटल की सेंटरिंग ढही, हादसे में पिता-पुत्र की मौत

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में दर्दनाक हादसा हो गया। दरअसल, रायसेन रोड में निर्माणाधीन होटल की छत की सेंटरिंग गिरने से ठेकेदार पिता और बेटे की मौत हो गई। जबकि, एक मजदूर घायल हुआ है। घटना रविवार रात 10.30 बजे की बताई जा रही है। हादसे की जानकारी मिलते ही बिलखिरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई।

कैसे हुआ हादसा ?

जानकारी के मुताबिक, तीन लोग सेंटरिंग का काम कर रहे थे। इस दौरान सेंटरिंग का लकड़ी का एक पिलर टूट गया। जिसके बाद तीनों लोग 6वीं मंजिल से नीचे गिर गए। हादसे में ठेकेदार मोहम्मद हनीफ और उनके बेटे मोहम्मद फरदीन की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि होटल के पिछले हिस्से में निर्माण कार्य चल रहा है।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

इतनी ऊंचाई पर काम के दौरान सेफ्टी उपकरणों का प्रयोग नहीं करने के कारण दो लोगों की जान चली गई। इस मामले में पुलिस की जांच के बाद ही खुलासा होगा कि हादसे की जिम्मेदार कौन है ? ठेकेदार या भवन मालिक।

भोपाल की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button