
भोपाल के इंद्रपुरी इलाके में सोमवार दोपहर एक चार साल की बच्ची के साथ बैड टच का मामला सामने आया है। आरोपी युवक बच्ची को चॉकलेट का लालच देकर जंगल के पास ले गया, लेकिन वहां से गुजर रही एक महिला ने बच्ची की रोती हुई आवाज को सुना और खुद को फंसने की स्थिति में पाकर युवक फरार हो गया।
सोमवार की है घटना
घटना सोमवार दोपहर करीब 3 बजे की है। राखी मिश्रा नाम की महिला एम्स से चेकअप करवाकर घर लौट रही थीं। इंद्रपुरी में खाली क्वार्टर्स के पास एक बच्ची रोते हुए, एक युवक के साथ दिखी। राखी मिश्रा ने बताया, “बच्ची के हाथ में उसकी अंडरवियर थी, जो शक पैदा कर रही थी। जब मैंने युवक से सवाल किया तो वह घबरा गया और वहां से भाग निकला।” उन्होंने दो ऑटो चालकों की मदद से आरोपी का पीछा करवाया, लेकिन वह डिवाइडर कूदकर फरार हो गया।
चॉकलेट का लालच देकर ले गया आरोपी
बच्ची की मां ने बताया कि बच्ची पार्क में झूला झूल रही थी। वह कुछ समय के लिए घर के अंदर गईं और जब वापस आईं तो बच्ची गायब थी। थाने में बच्ची ने बताया कि अंकल ने चॉकलेट दिलाने का कहा था, इसलिए मैं उनके साथ चली गई।
जांच में जुटी पुलिस
पिपलानी थाना प्रभारी अनुराग लाल ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। फिलहाल केस दर्ज नहीं किया गया है। पुलिस ने कहा कि बच्ची की मेडिकल जांच कराई जाएगी ताकि स्थिति स्पष्ट हो सके। राखी मिश्रा की सतर्कता ने बच्ची को किसी बड़ी घटना का शिकार होने से बचा लिया। पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। उनकी तत्परता के चलते बच्ची सुरक्षित है। पुलिस आरोपी की पहचान के प्रयास में जुटी है।
ये भी पढ़ें- एक दिन पहले फिलिस्तीन को सपोर्ट करने के बाद, बांग्लादेशी हिंदुओं के समर्थन वाला बैग लेकर संसद पहुंचीं प्रियंका गांधी
One Comment