
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सोमवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बैरसिया रोड पर तेज रफ्तार ट्रक ने सवारी ऑटो को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि, दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। मृतक के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। साथ ही घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
काफी दूर तक ट्रक को घसीटता रहा ऑटो
जानकारी के मुताबिक, बैरसिया थाना के कुल्होर गांव के पास स्थित कोल फैक्ट्री के सामने यह हादसा हुआ है। सवारी ऑटो को पीछे से टक्कर मारने के बाद, ट्रक काफी दूर तक ऑटो को घसीटता हुआ ले गया। इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। हादसा इतना भीषण था कि शवों को जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया है।
मृतकों की हुई पहचान
हादसे में मरने वालों की पहचान हबीब (55 वर्ष) निवासी ग्राम झिकरिया तहसील बैरसिया, पवन जाटव (26 वर्ष) निवासी ग्राम रायपुरा जिला विदिशा और मोहन जाटव (38 वर्ष) निवासी ग्राम सुआ खेड़ी जिला विदिशा के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलने के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पूर्व सीएम कमलनाथ ने जताया दुख
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भोपाल के बैरसिया रोड पर हुए हादसे पर ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है। लिखा- ट्रक की टक्कर से ऑटो रिक्शा में सवार 3 लोगों की मृत्यु और तीन लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की घटना पर मैं गहरा शोक व्यक्त करता हूं। ईश्वर से सभी मृतकों की आत्मा की शांति की प्रार्थना करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
भोपाल के बैरसिया रोड पर एक ट्रक की टक्कर से ऑटो रिक्शा में सवार 3 लोगों की मृत्यु और तीन लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की घटना पर मैं गहरा शोक व्यक्त करता हूं।
ईश्वर से सभी मृतकों की आत्मा की शांति की प्रार्थना करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) April 24, 2023