
उज्जैन। बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में आज मांसाहार की दुकानों पर कार्रवाई की गई। तोपखाना क्षेत्र में मांस मटन की दुकान हटाने को लेकर नगर निगम और व्यापारियों के बीच विवाद की स्थिति बन गई। व्यापारियों का कहना था कि पहले नोटिस दे फिर कार्रवाई करें। वहीं नगर निगम ने व्यापारियों को 24 घंटे की मोहलत दी है।
महाकाल मार्ग की दुकानों के लिए प्रस्ताव पारित
नगर निगम कार्य परिषद द्वारा महाकाल मार्ग पर स्थित मांस मटन की दुकानों हटाने का प्रस्ताव पारित किया गया है। इसी को लेकर नगर निगम द्वारा अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। शुक्रवार को नगर निगम की टीम तोपखाना क्षेत्र में पहुंची और मांस-मटन की दुकानों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की। इस दौरान व्यापारियों ने कार्रवाई का विरोध शुरू कर दिया, उनका कहना था कि पहले हमें नोटिस दिए जाए उसके बाद दुकान हटाने की कार्रवाई की जाए।
दुकानों के बाहर रखा सामान हटाया
जबकि, निगम अधिकारियों का कहना था की 4 दिन पहले क्षेत्र में मुनादी करा कर मांस मटन की दुकानें हटाने की चेतावनी दी गई थी। इसके बाद नोटिस देने की कोई आवश्यकता नहीं है। इसको लेकर काफी देर तक दोनों पक्षों में बहस चलती रही। आखिरकार नगर निगम द्वारा व्यापारियों को 24 घंटे के अंदर दुकान में पर्दा लगाने, बोर्ड और बाहर रखा सामान हटाने की चेतावनी दी गई। इसके अलावा नगर निगम की टीम ने क्षेत्र में मुहिम चलाकर दुकानों के बाहर रखा सामान हटाया।
#उज्जैन : तोपखाना क्षेत्र में मांसाहार की दुकान हटाने को लेकर #नगर_निगम और व्यापारियों के बीच बनी विवाद की स्थिति, व्यापारियों का कहना था कि पहले नोटिस दे फिर कार्रवाई करें, निगम की टीम ने दुकानदारों को 24 घंटे का दिया अल्टीमेटम, देखें #VIDEO @iMukeshTatwal @ujjainumc… pic.twitter.com/u7WaDIQaKO
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 8, 2023
निगम के नोटिस को कोर्ट में करेंगे चैलेंज
नगर निगम उपायुक्त संजेश गुप्ता ने बताया कि नियमों का पालन नहीं करने वाले व्यापारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इधर, तोपखाना व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष सैयद फारूख का कहना था कि नगर निगम दुकान हटाने का नोटिस दें जिसे हम कोर्ट में चैलेंज करेंगे।
(इनपुट – संदीप पांडला)
ये भी पढ़ें – VIDEO : उज्जैन में कांग्रेसी पार्षदों ने मांगी भीख, भाजपा नेताओं ने डाले नोट; पार्षदों की भूख हड़ताल जारी