भोपाल

कंगना रनौत की फिल्म में मिला भोपाल के कलाकारों को पिता, भाई और चाचा का रोल

भोपाल के कलाकार 23 को रिलीज होने वाली बॉलीवुड मूवी टीकू वेड्स शेरू में निभाते दिखेंगे मुख्य भूमिकाएं

प्रीति जैन

भोपाल के कलाकारों को वेब सीरीज और टेली शो के अलावा फिल्मों के लीड एक्टर्स के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिल रहा है। कंगना रनौत के प्रोडक्शन में बनीं टीकू वेड्स शेरू 23 जून को रिलीज होने जा रही है, जिसके ट्रेलर में भोपाल के कलाकारों को भी संवाद के साथ दिखाया गया है। मुख्य कलाकारों से लेकर जूनियर आर्टिस्ट्स तक भोपाल से लगभग 15 से 20 कलाकार इस फिल्म में हैं। खास बात यह है कि लीड एक्ट्रेस अवनीत कौर के भाई के रोल में निगेटिव शेड में भोपाल के मोहम्मद मकसूद खान, पिता के रोल में रिटायर्ड बैंककर्मी असीम दुबे और मां के रोल में मीनू सिंह दिखेंगी। एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी के चाचा के रोल में रंगकर्मी व निर्देशक अशोक बुलानी दिखेंगे।

 

लीड एक्ट्रेस अवनीत का अब्बू बना हूं

मैंने सुधीर मिश्रा की हजारों ख्वाहिशें ऐसी, प्रकाश झा की सत्याग्रह और रत्ना शाह पाठक के साथ लिपस्टिक अंडर माय बुर्का जैसी फिल्मों में काम किया है और अब कंगना रनौत की फिल्म में काम करने का मौका मिला, जिसमें मेरे लुक टेस्ट के बाद मुझे लीड एक्ट्रेस अवनीत कौर के अब्बू का रोल मिला। टीकू नाम फिल्म में अवनीत कौर का है और शेरू लीड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी का। इन दोनों की शादी के इर्द-गिर्द यह मूवी है। इस फिल्म के ट्रेलर में भी मैं दिखाता हूं और मेरा संवाद है, हमारी टीकू नाज-नखरे वाली है। इस फिल्म में जो फर्र वाली टोपी है, वो पहनकर मैंनें लुक टेस्ट दिया था, तो डायरेक्टर ने मुझे मेरी वही टोपी पहनने को कहा। कंगना रनौत के मिजाज के बारे में जो सुनकर रखा था वो उससे विपरीत लगीं। पूरे समय वे मॉनिटर पर देखकर सीन में बदलाव कराती थीं और अच्छी बात यह रही कि हमारे द्वारा दिए गए सुझाव को सही लगने पर सीन में शामिल करती थीं। मैंने नवाजुद्दीन सिद्दीकी के एक सीन पर इंप्रोवाइज करने का सुझाव दिया तो उन्होंने उसे सीन में लिया। असीम दुबे, कलाकार

नवाजुद्दीन सिद्दीकी के चाचा का रोल

मैंने फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के चाचा (चचाजान) का रोल किया है। बैरागढ़ स्टेशन को एक सीन के लिए भोपाल जंक्शन बनाया गया जब दुल्हन की विदाई होती है। फिल्म में भोपाल के कलाकारों को मुख्य भूमिकाएं देकर उन पर भरोसा जताया गया है और सभी का थिएटर का अनुभव काम आ रहा है कि इतनी संख्या में भोपाल के कलाकार बॉलीवुड के नामी डायरेक्टर सांईं कबीर के साथ काम कर रहे हैं। फिल्म में अवनीत कौर और उनका परिवार भोपाल का ही रहने वाला दिखाया गया है।
अशोक बुलानी, रंगकर्मी

कुछ सीन में मुझे अवनीत को मारना पड़ा

मैंने राजकुमार राव के साथ स्त्री,इमरान हाशमी के साथ सेल्फीऔर अक्षय कुमार के साथ पेडमैन में काम किया है। गदर के डायरेक्टर अनिल शर्मा के भाई संजय शर्मा की वेब सीरीज शाहीन में भी नजर आने वाले हूं। मैंने भोपाल में दो साल थिएटर करने के बाद मुंबई का रुख किया और यहां आॅडिशन देकर काम मिलना शुरू हुआ। भोपाल के लाइन प्रोड्यूसर जेद ने काफी मदद की। मैं अब डायरेक्टर अमर कौशिक की स्त्री-2 में भी काम कर रहा हूं। बात टीकू वेड्स शेरू की करूं तो मैंने एक्ट्रेस अवनीत कौर के भाई की भूमिका निभाई है और उन पर फिल्म में कई बार हाथ उठाया है। जब मेरा सीन था कि मुझे बेल्ट से उन्हें मारना है तो मैंने कहा कि आपको तेज लगे तो मुझे बता देना लेकिन उन्होंने कहा कि आप नेचुरल रहो मुझे कोई समस्या नहीं होगी।  मोहम्मद मकसूद खान, एक्टर

कंगना के साथ यादगार रहा अनुभव

मैं नूतन कॉलेज में संगीत विभाग की एचओडी रही हूं और मराठी थिएटर करती थी, लेकिन जब मेरे पास इस फिल्म का एक सीन शूट करके वीडियो बनाने का आॅफर आया तब मुझे पता नहीं था कि यह कंगना रनौत की फिल्म है और सार्इं कबीर फिल्म के डायरेक्टर हैं। कंगना के प्रोडक्शन से लेटर आया तो यकीन ही नहीं हुआ कि लीड एक्ट्रेस की फूफी का रोल मिला है। चार दिन भोपाल में शूट चला और बहुत सहजता से सारे सीन हुए। कंगना पूरे सम सेट पर रहीं और उन्होंने भी बढ़ियाडायरेक्शन किया। डॉ. अश्विना रांगणेकर, गायिका व रंगकर्मी

संबंधित खबरें...

Back to top button