भोपाल । एकाग्र श्रृंखला ‘गमक’ के अंतर्गत बुधवार को उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत एवं कला अकादमी की ओर से इंदौर की तृप्ति कुलकर्णी द्वारा गायन की प्रस्तुति हुई। प्रस्तुति की शुरुआत तृप्ति ने राग यमन में बड़ा ख्याल, विलंबित रूपक और छोटा ख्याल तीन ताल में निबद्ध रचना की प्रस्तुति दी।
इसके बाद अगली प्रस्तुति अंशुल प्रताप सिंह एवं साथियों द्वारा तबला वादन में तीन ताल में उठान पेशकार, कायदे, रेले, गत, परन, चलन, टुकड़े और गीत की प्रस्तुति दी।