इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

भोपाल के आर्किटेक्ट ने इंदौर में की खुदखुशी : हाथ की काटी नस, होटल स्टाफ से कहा था डू नॉट डिस्टर्ब; सुसाइड नोट भी बरामत

इंदौर। शहर के लसूड़िया थाना क्षेत्र के एक होटल में भोपाल के आर्किटेक्ट ने आत्महत्या कर ली। वो कुछ दिन पहले ही इंदौर आया था और उसने मैनेजर को कुछ एडवांस रुपए देकर होटल के स्टाफ को डिस्टर्ब करने से मना किया था। वहीं परिजनों द्वारा मृतक से संपर्क नहीं हो पाने के बाद वे लसूड़िया थाने पहुंचे। जिसके बाद होटल पहुंची पुलिस ने दरवाजा खोलकर देखा तो आर्किटेक्ट ने हाथ की नस काट ली थी। मौके से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

क्या है पूरा मामला

एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह के अनुसार, लसूड़िया थाना क्षेत्र के एक होटल में भोपाल का रहने वाला मिलिंद नामक व्यक्ति रहने आया था। मिलिंद 30 तारीख को इंदौर आया था और उसने होटल में कमरा किराए से लिया था। 2 तारीख को उसने होटल मैनेजर को एडवांस रुपए दिए और कहा कि, किसी भी स्टाफ द्वारा उसे डिस्टर्ब ना किया जाए। लेकिन जब मिलिंद के परिजन उसे फोन लगा रहे थे तो परिजनों से उसकी बात नहीं हुई। जिसके बाद  मिलिंद की पत्नी इंदौर लसूड़िया थाने आई और पुलिस को पूरी जानकारी दी। पुलिस जब परिवार के साथ होटल पहुंची तो मिलिंद ने दरवाजा नहीं खोला। जिसके बाद पुलिस ने दरवाजा तोड़ दिया। मिलिंद का शव होटल के बाथरूम में खून से सना हुआ मिला। मिलिंद ने अपने हाथ की नस काट ली थी, मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें उसने लिखा था कि, बिजनेस में बहुत नुकसान हो चुका है और इसी कारण वह आत्महत्या कर रहा है। मृतक प्रोफेशनल आर्किटेक्ट था। पुलिस सुसाइड नोट के आधार पर मामले में आगे की जांच कर रही है।

(इनपुट- हेमंत नागले)

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button