
भोपाल। भारतीय वायु सेना अपनी 91वीं वर्षगांठ के अवसर पर भोपाल के बड़े तालाब के ऊपर आज (30 सितंबर को) मल्टी-एयरक्राफ्ट फ्लाई पास्ट करेगी। इस एयर शो के लिए फुल ड्रेस रिहर्सल गुरुवार को की गई। जिसमें एयर फोर्स के जाबांज पायलटों ने अपना पराक्रम दिखाया। राजधानी के आसमान में मंडराते लड़ाकू विमानों के करतबों को देखकर हर कोई कोई हैरान था। अब फाइनल शो होने जा रहा है।
कार्यक्रम में ये होंगे शामिल
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यपाल मंगूभाई पटेल होंगे। साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, वायु सेना प्रमुख मार्शल वीआर चौधरी, वायु सेना प्रमुख, एयर मार्शल विभास पांडे एओसी-इन-सी, मुख्यालय रखरखाव कमान और अन्य वरिष्ठ सैन्य एवं नागरिक गणमान्य व्यक्ति भी शामिल होंगे।
आसमान में गरजेंगे फाइटर्स
फ्लाईपास्ट में भोपाल के साथ ही आगरा, ग्वालियर एयरबेस से भी प्लेन उड़ान भरेंगे और भोपाल की पहचान बड़ी झील में हजारों दर्शकों के सामने अलग-अलग आकृतियां बनाएंगे। फ्लाईपास्ट में लड़ाकू विमान एसयू-30, मिराज 2000, जगुआर, तेजस और हॉक विमान शामिल है। इसके साथ ही चिनूक, एमआई-17, वी5, चेतक, एएलएच हेलिकॉप्टर के साथ परिवहन विमान सी-130 और आईएल-78 भी शामिल होंगे। इस दौरान वायुसेना की पहचान कही जाने वाली सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम, सारंग हेलिकॉप्टर डिस्प्ले टीम और आकाश गंगा टीमें अपने हुनर और कौशल का प्रदर्शन करेंगी। वहीं महिला पायलट भी फ्लाईपास्ट में शामिल होंगी।
स्काई डाइविंग करते नजर आएंगे जवान
फ्लाईपास्ट के दौरान एयर फोर्स के जानकारी के मुताबिक, 30 लड़ाकू विमान और हेलिकॉप्टर भोपाल पहुंच चुके हैं। इनमें 25 विमान राजाभोज एयरपोर्ट पर और बाकी 3 EME सेंटर में खड़े किए गए हैं। साथ ही आगरा, ग्वालियर और गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस से फाइटर प्लेन उड़ान भरकर भोपाल में आएंगे। वहीं कुछ प्लेन भोपाल एयरपोर्ट और हेलिकॉप्टर 3 EME सेंटर से भी उड़ान भरेंगे।
बोट क्लब पर सिर्फ पास धारकों को ही मिलेगी एंट्री
भारतीय वायु सेना के एयर शो के लिए पास जारी किए गए हैं। केवल पासधारी लोग ही बोट क्लब पहुंच सकेंगे। आयोजकों ने इनसे कार्यक्रम शुरू होने से ढाई घंटे पहले पहुंचने की अपील की है। इस दौरान सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक आसपास के क्षेत्रों में वाहनों की नो-एंट्री रहेगी। वहीं बड़ी झील के ऊपर होने वाले एयर शो के लिए गुरुवार को फाइनल रिहर्सल की गई। जिसमें वायुसेना के फाइटर प्लेन्स ने अपना पराक्रम दिखाया।
इस प्रकार होगी एंट्री, पार्किंग व्यवस्था
- नीले और हरे रंग के पासधारी विंड एंड वेव रेस्टोरेंट एमपीटी के सामने उतरेंगे और उनके वाहन इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में पार्क होंगे। पीले पासधारी मीडिया सदस्य अपने वाहन होटल रंजीत लेक व्यू की पार्किंग में पार्क करेंगे।
- कार्यक्रम में बुलाए जाने वाले 500 छात्र-छात्राओं को बोट क्लब पर उतारने के बाद बसें मानव संग्रहालय में पार्क होंगी। स्मार्ट सिटी रोड, बाणगंगा, मछलीघर तथा पॉलीटेक्निक की ओर से आने वाले अपने वाहन रवींद्र भवन परिसर में पार्क करेंगे।
- वीआईपी रोड पर आने वाले दर्शक अपने वाहन सदर मंजिल, पुराना आरटीओ आॅफिस, कोहेफिजा चौराहे के ऊपर पार्क करेंगे और पैदल वीआईपी रोड पहुंचेंगे। पॉलीटेक्निक चौराहा, किलोल पार्क से बोट क्लब की ओर वाहनों प्रवेश नहीं करेंगे।
- आम जनता को कार्यक्रम देखने के लिए वीआईपी रोड पर रेतघाट से खानूगांव तक व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम में पहुंचने वाले पासधारी अपने वाहनों को पॉलीटेक्निक कॉलेज परिसर, मानस भवन परिसर, भारत भवन के सामने तथा टैगोर गर्ल्स हॉस्टल परिसर में पार्क कर सकेंगे।
- किलोल पार्क से कमला पार्क और रेतघाट तक वाहनों की पार्किंग नहीं होगी। कार्यक्रम के दौरान लालघाटी से वीआईपी रोड, कलेक्ट्रेट से कोहेफिजा, जीएडी चौराहा से करबला, किलोल पार्क से वीआईपी रोड पर ट्रैफिक पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।
भारी और लोडिंग वाहन प्रतिबंधित
कार्यक्रम के दौरान सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक डिपो चौराहा, रंगमहल टाकीज, रोशनपुरा, बाणगंगा, मछली घर, केएन प्रधान तिराहा, गांधी पार्क, सातवीं वाहिनी मुख्यालय, पालीटेक्निक चौराहा होकर वीआईपी रोड की तरफ समस्त प्रकार के भारी, लोडिंग और ट्रैक्टर जैसे बड़े वाहन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे। आयोजकों ने पासधारी आगंतुकों से अनुरोध किया है कि वह कार्यक्रम शुरू होने से ढाई घंटे पहले पहुंचें।
ये भी पढ़ें- Flypast : फाइटर प्लेन से ज्यादा खतरनाक है हेलिकॉप्टर से स्टंट करना, लेकिन रिस्क है तो इश्क है…
ये भी पढ़ें- Flypast : एयर शो की फुल ड्रेस रिहर्सल, भोपाल के आसमान में गरजे फाइटर प्लेन्स, बड़े तालाब के ऊपर दिखाए हैरतअंगेज करतब