ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

AIIMS भोपाल में नर्सिंग स्टाफ धरना खत्म… एम्स प्रबंधन ने कराई दोनों पक्षों के बीच सुलह; डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ के बीच में हुआ था विवाद

भोपाल। एम्स (AIIMS) भोपाल का नर्सिंग स्टाफ बुधवार रात को धरने पर बैठ गया था। गुरुवार सुबह करीब 1 बजे नर्सिंग स्टाफ ने अपना धरना खत्म कर दिया। करीब 16 घंटे तक चली लगातार हड़ताल के बाद एम्स प्रबंधन ने दोनों पक्षों के बीच सुलह कराई।

दरअसल, बुधवार को ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर और एक नर्सिंग स्टाफ के बीच लड़ाई हो गई। इस दौरान डॉक्टर ने नर्सिंग स्टाफ से बदसलूकी कर दी। मामला इतना बढ़ गया कि शाम होते-होते नर्सिंग स्टाफ अस्पताल परिसर में धरने पर बैठ गया। नर्सिंग स्टाफ का कहना था कि डॉक्टर अक्सर कर्मचारियों से बदतमीजी से बात करते हैं। देखें वीडियो…

नर्सिंग स्टाफ ने नोटिस पर जाहिर की नाराजगी

बुधवार को भी ऑपरेशन के दौरान यही विवाद हुआ था। स्टाफ का आरोप यह भी है कि विवाद की जानकारी मिलने के बावजूद उपनिदेशक (प्रशासन) कर्नल अजीत कुमार ने भी नर्सिंग स्टाफ को नोटिस जारी कर दिया। उन्होंने नर्सिंग स्टाफ का पक्ष लिए बिना कार्रवाई कर दी। अब स्टाफ एम्स निदेशक डॉ. अजय सिंह से मामले में दखल देने की अपील की हैं।

विवाद का वीडियो हुआ वायरल

इस मामले का वीडियो भी वायरल हो गया है। वीडियो एम्स के बर्न एंड प्लास्टी विभाग का है। इसमें कुछ डॉक्टर नर्सिंग ऑफिसर प्रशांत भाटिया को धमकी और गाली देते नजर आ रहे हैं। नर्सिंग ऑफिसर ने पूरे विभाग पर कई गंभीर आरोप भी लगाए। भाटिया ने आरोप लगाया कि पूरे अस्पताल में सबसे खराब तरीके से मरीजों से बात बर्न एंड प्लास्टिक विभाग के डॉक्टर ही करते हैं। देखें वीडियो…

उपनिदेशक करते हैं पक्षपात

नर्सिंग ऑफिसरों ने उपनिदेशक (प्रशासन) पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि उपनिदेशक सिर्फ डॉक्टरों की ही सुनते हैं। इधर, एम्स निदेशक डॉ. अजय सिंह का कहना है कि मामले की जांच के लिए कमेटी बनाई जा रही है। जांच के बाद ही कुछ कहा जाएगा।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button