ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

Bhopal : अस्पताल में तोड़फोड़ से फूटा डॉक्टरों का गुस्सा, पुलिस कमिश्नर से मिलेंगे; बोले- कार्रवाई नहीं की तो करेंगे….

भोपाल। सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद परिजन ने अस्पताल में हंगामा कर तोड़फोड़ कर दी, वहीं अस्पताल में की गई तोड़फोड़ से डॉक्टर्स नाराज हैं। इसके चलते सभी ने शनिवार शाम 4 बजे यूनाइडेट डॉक्टर्स फेडरेशन ने सिटी अस्पताल में बैठक की। इसमें प्राइवेट मेडिकल प्रैक्टिशनर, नर्सिंग होम एसोसिएशन, मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन और जूनियर डॉक्टर शामिल हुए।

हड़ताल की दी चेतावनी

बैठक में सभी ने रविवार दोपहर 12.30 बजे भोपाल पुलिस कमिश्वर हरि नारायण चारी मिश्र से मिलने की योजना बनाई है। एमपी नर्सिंग होम एसोसिएशन के सेक्रेटरी डॉक्टर संजय गुप्ता ने बताया कि अगर सरकार या पुलिस – प्रशासन कार्रवाई नहीं करता है, तो हम डॉक्टर हड़ताल करेंगे। चाहे अस्पताल बंद करना पड़े, चाहे सड़कों पर उतरना पड़े, सब करेंगे।

संचालक के बेटे ने किए हवाई फायर

दरअसल, शुक्रवार रात सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद परिजन ने निजी अस्पताल में हंगामा कर दिया। वह अस्पताल संचालक पर समय पर इलाज नहीं देने का आरोप लगा रहे थे। इससे नाराज अस्पताल संचालक के बेटे ने हवाई फायर कर दिए। हॉस्पिटल में तोड़फोड और स्टाफ के साथ जमकर मारपीट की गई। नाराज भीड़ ने पथराव भी किया। पुलिस ने कार चला रहे नाबालिग के खिलाफ केस दर्ज किया है। हालांकि इसमें हिट एंड रन का केस नहीं बना है। हॉस्पिटल में तोड़फोड़ को लेकर भी FIR हुई है।

परिजनों ने शव रखकर किया प्रदर्शन

इधर, शनिवार को परिजन ने निजी हॉस्पिटल के बाहर शव रखकर प्रदर्शन किया। इसके बाद ज्ञापन सौंपा। परिजन ने पुलिस के आश्वासन के बाद प्रदर्शन खत्म किया और शव लेकर नरसिंहगढ़ रवाना हो गए। वे अस्पताल सील करने की मांग कर रहे थे।

क्या है मामला ?

गोविंदपुरा पुलिस के अनुसार, विकास नगर गोविंदपुरा निवासी राकेश चौधरी उर्फ मोनू (20) एमपी नगर स्थित एक शॉपिंग मॉल में काम करता था। शुक्रवार रात वह बाइक से घर लौट रहा था। चेतक ब्रिज उतरने के बाद राकेश शांति निकेतन की तरफ जा रहा था। इसी बीच सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही राकेश हवा में उछला और सड़क पर गिर गया। राहगीर उसे पास के सिटी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। खबर मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे और समय पर इलाज नहीं करने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। ऐसें में अस्पताल संचालक के बेटे ने भीड़ पर फायर कर दिए।

कार चला रहा था नाबालिग

एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान लोग कार चालक को पीट रहे थे। पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया और उसे थाने ले गई। आरोपी नाबालिग है और 11वीं का छात्र है। वह न्यू सुभाष नगर का रहने वाला है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि हादसे के समय कार में नाबालिग के अन्य साथी भी थे, जो भाग निकले।

संबंधित खबरें...

Back to top button