भोपालमध्य प्रदेश

भोपाल के ईंटखेड़ी में आज से आलमी तब्लीगी इज्तिमा शुरू, 4 दिन में करीब 10 लाख लोग जुटेंगे; इस बार नहीं मिलेगा नॉनवेज

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में मुस्लिम समुदाय का धार्मिक आलमी तब्लीगी इज्तिमा शुक्रवार से शुरू हो गया है। जिसमें शामिल होने के लिए दुनियाभर से कई जमातें पहुंच चुकी हैं। मुस्लिम धर्मगुरु इसमें धार्मिक तकरीरें (प्रवचन) देंगे। इज्तिमा के लिए ईटखेड़ी में एक अलग ही शहर बसा दिया गया है। जहां जमातियों के लिए ठहरने से लेकर वजू तक के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

21 नवंबर तक चलेगा इज्तिमा

दरअसल, बीते दो साल से कोरोना संक्रमण के कारण इज्तिमा का आयोजन नहीं हो पा रहा था। इस साल आलमी तब्लीगी इज्तिमा 21 नवंबर तक चलेगा। बता दें कि 4 दिन में 10 लाख लोगों के जुटने का अनुमान है। इज्तिमा कमेटी और प्रशासन ने व्यापक स्तर पर तैयारी की है।

300 एकड़ में बने पंडाल

आलमी तब्लीगी इज्तिमा में 300 एकड़ में बड़े पंडाल बने हैं। 7 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन, साढ़े चार हजार टॉयलेट और 17 हजार लोगों के एकसाथ वजू करने की व्यवस्था की गई है।

इन मुद्दों पर तकरीरें होंगी

  • बंदों को नेक बनने।
  • दीन की राह पर चलने।
  • पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब और कुरान के संदेश पर अमल करने।
  • सामाजिक एवं धार्मिक दायित्वों को पूरा करने आदि।

इस बार नहीं मिलेगा नॉनवेज

इज्तिमा में खाने की व्यवस्था भी की गई है। बता दें कि इस बार सिर्फ वेज खाना ही मिलेगा। नॉनवेज खाने पर इज्तिमा कमेटी ने पाबंदी लगाई है। इज्तिमे में सफाई को लेकर सीख दी जाएगी।

ये नहीं ले जा सकेंगे

सभी एंट्री गेट पर चेकिंग पॉइंट बनाए गए हैं। वॉलंटियर्स भी नजर रखेंगे। बिना रजिस्ट्रेशन के एंट्री नहीं मिलेगी। इज्तिमा स्थल पर पॉलीथिन और बीड़ी-सिगरेट के इस्तेमाल पर पाबंदी रहेगी।

विदेशी जमातें नहीं आईं

इज्तिमा के 75 साल (दो साल से आयोजन नहीं) के इतिहास में यह पहली बार होगा कि इसमें विदेशों अमेरिका, रूस, इंडोनेशिया, अफगानिस्तान, नामिबिया, जर्मनी आदि देशों की जमात शामिल नहीं होंगी। तमाम देशों में संक्रमित करने वाली बीमारियों को ध्यान में रखते हुए विदेशी जमातों को नहीं बुलाया गया है।

इज्तिमा के लिए इतनी तैयारियां

  • भोपाल रेलवे स्टेशन से लेकर ईंटखेड़ी तक पुलिस के साथ वॉलंटियर्स व्यवस्था संभालेंगे। इज्तिमा के आसपास 45 पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। यहां 5 हजार से ज्यादा वॉलंटियर्स तैनात रहेंगे।
  • पंडाल में 3 हजार से ज्यादा डस्टबिन रहेंगे। पूरे इज्तिमा में 7 हजार डस्टबिन रखे जाएंगे। सफाई में 5 हजार से ज्यादा वॉलंटियर्स जुटेंगे। इम्तियाज अली ने बताया कि 24 घंटे वॉलंटियर्स तैनात रहेंगे। बार-बार सफाई की जाएगी, ताकि इज्तिमा स्थल साफ-सुथरा रहे।
  • 6 किलोमीटर में सीवेज लाइन बिछाई गई है। आखिरी दिन इसे व्यवस्थित तरीके से हटाया जाएगा। 6 सैप्टिक टैंक भी बनाए गए हैं।
  • 5 फायर ब्रिगेड, 6 बुलेट फायर तैनात रहेंगी। फायर ब्रिगेड के साजिद ने बताया कि 24 घंटे फायरकर्मी तैनात रहेंगे।
  • सुरक्षा और ट्रैफिक के लिए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात होंगे। मेन एंट्री गेट पर ही कंट्रोल रूम बनाया गया है। जिला प्रशासन और नगर निगम की टीमें भी तैनात रहेंगी।

ये ट्रैफिक प्लान रहेगा

इज्तिमा को लेकर ट्रैफिक प्लान भी बनाया गया है। विदिशा, भोपाल, राजगढ़ और बैरसिया की तरफ से आने वाली गाड़ियों के लिए चार अलग-अलग जगह तय की गई है। वहीं, बाहर से आने वाली बसें और शहर में आने वाली गाड़ियों को लेकर भी प्लान बनाया गया है।

गाड़ियां कहां खड़ी होंगी ?

  • विदिशा की ओर से आने वाले टूव्हीलर लांबाखेड़ा बायपास चौराहा से पार्किंग क्रमांक-26, 27, 34, 37 में एवं फोर व्हीलर पार्किंग क्रमांक-28, 29, 33, 35, 36, 38, 39 व 40 में खड़े किए जाएंगे।
  • सीहोर और राजगढ़ की तरफ से आने वाले टूव्हीलर मुबारकपुर चौराहा होकर मीना चौराहा बायपास से पार्किंग-2,3,16 व 19 में एवं फोर व्हीलर पार्किंग क्रमांक-1, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 17 व 18 में खड़े किए जाएंगे।
  • भोपाल शहर की ओर से आने वाले टूव्हीलर लांबाखेड़ा बायपास चौराहा होकर पार्किंग क्रमांक-14, 20 व 21 में एवं फोर व्हीलर पार्किंग क्रमांक- 12, 13, 15, 22, 23, 24, 25 में खड़े किए जाएंगे।
  • बैरसिया की ओर से आने वाले टूव्हीलर पार्किंग क्रमांक-31 व 42 में एवं फोर व्हीलर पार्किंग क्रमांक-32, 41, 43 व 44 में खड़े किए जाएंगे।

ये रहेगा बसों का रूट

  • सागर, छतरपुर, दमोह, रायोन, नर्मदापुरम (होशंगाबाद), जबलपुर, छिंदवाड़ा, बैतूल की ओर से आने वाली बसें 11 मील, मिसरोद, आरआरएल तिराहा, हबीबगंज नाका, सांची दुग्ध संघ होते हुए आईएसबीटी की ओर आवागमन कर सकेंगी। आईएसबीटी से आगे यात्री बसों का नादरा बस स्टैंड की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
  • इंदौर से भोपाल की ओर आने वाली बसें हलालपुर बस स्टैंड का उपयोग कर सकेंगी। इंदौर-उज्जैन की ओर से आने वाली यात्री बसों का मार्ग खजूरी बायपास, बैरागढ़ से हलालपुर बस स्टैंड पर अपनी यात्रा समाप्त करेंगी। हलालपुर बस स्टैंड से आगे लालघाटी की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
  • गुना, राजगढ़, ब्यावरा की ओर से आने वाली यात्री बसें श्यामपुर, परवलिया होते हुए मुबारकपुर बायपास से खजूरी सड़क, बैरागढ़ होकर हलालपुर बस स्टैंड की ओर आवागमन कर सकेगी। इन बसों का प्रवेश हलालपुर बस स्टैंड से लालघाटी की ओर प्रतिबंधित रहेगा।
  • विदिशा की ओर से आने वाली यात्री बसें सूखी सेवानिया, चौपड़ा बायपास से भानपुर चैराहा भानपुर रोटरी पर समाप्त होंगी।
  • बैरसिया की ओर से आने वाली यात्री बसें गोलखेड़ी से तारासेवनिया, परवलिया रोड, मुबारकपुर बायपास, खजूरी बायपास से बैरागढ़ हलालपुर बस स्टैंड पर समाप्त होंगी।

सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम

इज्तिमा में बड़ी संख्या में लोग बाहर से आकर शामिल होते हैं। यही कारण है कि यहां सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक बढ़ाया गया है। कोई भी अप्रिय घटना न हो साथ ही आपात काल से निपटा जा सके इसके लिए आरपीएफ और जीआरपी के जवान 24 घंटे तैनात रहेंगे। आपात के लिए मेडिकल सुविधाएं भी उपलब्ध होंगे।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button