
सीहोर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विकास पर्व के तहत रविवार को जिले के भैरूंदा जनपद के ग्राम चकल्दी एवं गोपालपुर में विकास पर्व के तहत 133 करोड़ रुपए की सौगात दी। चकल्दी में सीएम ने एक बड़ी घोषणा की है। पढ़ाई के लिए अपने गांव से दूसरे गांव जाने वाले 6वीं एवं 9वीं को छात्र-छात्राओं को 4500 रुपए की राशि उनके खाते में डाली जाएगी।
चकल्दी में भी खोला जाएगा कॉलेज
सीएम ने कहा कि चकल्दी के बच्चों को कॉलेज में पढ़ने के लिए दूर ना जाना पड़े, इसलिए हम फैसला कर रहे हैं कि अब चकल्दी में भी कॉलेज खोला जाएगा। चकल्दी में कई सालों से रह रहे जिन लोगों के पास पट्टा नहीं है। वन विभाग से चर्चा कर पट्टा देने पर निर्णय लिया जाएगा। चकल्दी में आने वाले 3 साल में हम किसी का भी मकान कच्चा नहीं रहने देंगे, सबके पक्के घर बनाने का प्रयास करेंगे।
जनता का सुख-दुख मेरा सुख-दुख है : सीएम
इस दौरान सीएम ने कहा- यह मेरा परिवार है। आपका सुख, मेरा सुख है, आपका दुःख, मेरा दुःख है। आप खुश रहेंगे, तो मैं मुस्कुराऊंगा और आप दुःखी रहे, तो मैं भी चैन से नहीं सो पाऊंगा। मेरे भाइयों-बहनों, पहाड़ पट्टी व चकल्दी सहित आसपास के क्षेत्र में पीने के पानी की दिक्कत थी, लेकिन आपके आशीर्वाद से नर्मदा मैया का पानी यहां लाकर देने का काम किया है।
चकल्दी के बच्चों को कॉलेज में पढ़ने के लिए दूर ना जाना पड़े, इसलिए हम फैसला कर रहे हैं कि अब चकल्दी में भी कॉलेज खोला जाएगा।
चकल्दी में कई सालों से रह रहे जिन लोगों के पास पट्टा नहीं है। वन विभाग से चर्चा कर पट्टा देने पर निर्णय लिया जाएगा।
चकल्दी में आने वाले 3 साल में हम… pic.twitter.com/30ysIGlfKM
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) July 23, 2023
निर्माण एवं विकास कार्यों का किया भूमिपूजन
सीएम शिवराज ने चकल्दी में 81 करोड़ 44 लाख रुपए के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण तथा गोपालपुर में 52 करोड़ 5 लाख रुपए के कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। इसमें चकल्दी में 10 करोड़ 97 लाख रुपए की लागत से पाटतलाई उद्वहन सिंचाई योजना (रकबा 889 हेक्टेयर सिचाई क्षेत्र) का लोकार्पण किया। इसके साथ ही 70 करोड़ 47 लाख रुपए के अनेक निर्माण एवं विकास कार्यों का भूमि पूजन किया। इसी तरह गोपालपुर में एक करोड़ 69 लाख रुपए की लागत से बने नवीन उपकेन्द्र गोपालपुर का लोकार्पण किया। इसके साथ ही 50 करोड़ 36 लाख रुपए के अनेक निर्माण एवं विकास कार्यों का भूमि पूजन भी किया।