ताजा खबरराष्ट्रीय

हरियाणा : श्रीराम के चरणों में हनुमान ने त्यागे प्राण, रामलीला के मंचन के दौरान ‘हनुमान’ का रोल निभा रहे कलाकार को आया हार्ट अटैक, सबने एक्टिंग समझा और तालियां बजाते रहे…

भिवानी। अयोध्या में रामलला के आगमन की खुशियां मनाते मनाते आई मौत। हरियाणा के भिवानी जिले में रामलला प्राण प्रतिष्ठा के दिन शहर में रामलीला का आयोजन किया गया था। इस दौरान हनुमान का रोल निभा रहे कलाकार ने सोमवार को मंच पर ही श्रीराम के चरणों में प्राण त्याग दिए। वह एक्टिंग करते हुए श्रीराम बने कलाकार के पैरों में गिर गए। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने समझा की हनुमान का रोल निभा रहे हरीश मेहता अभिनय कर रहे हैं, तो वो तालियां बजाते रहे।

मगर, काफी देर तक हरीश मेहता नहीं उठे तो वहां मौजूद लोगों ने उन्हें उठाने का प्रयास किया। इसके बाद तुरंत उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृतक घोषित कर दिया। हरीश मेहता के निधन की खबर जैसे ही लोगों को पता चली इलाके में मातम पसर गया। यह कार्यक्रम जवाहर चौक पर कार्यक्रम चल रहा था।

हरीश 25 साल से निभा रहे थे बजरंगबली का रोल

बताया जा रहा है कि मृतक हरीश मेहता पिछले 25 सालों से रामलीला में हनुमान का रोल निभा रहे थे। वे बिजली विभाग से जेई के पद से रिटायर थे। सोमवार को जहां पूरे देश में रामलला की प्रतिष्ठा का उत्सव मनाया जा रहा था। इसी के अपलक्ष्य में भिवानी के जवाहर चौक पर भी एक सामाजिक संस्था द्वारा राम के राजतिलक का आयोजन किया था। जिसमें कलाकार हरीश मेहता हनुमान का रोल निभा रहे थे।

तभी अचानक उन्हें दिल का दौरा पड़ा और वो राम का रोल निभा रहे कलाकार के चरणों में गिर गए। इसके बाद उन्हें हनुमान ड्रेस में ही एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। लेकिन, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

ये भी पढ़ें- राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद PM मोदी बोले, मैं प्रभु श्रीराम से क्षमा याचना करता हूं, हमारी तपस्या में कुछ कमी रही होगी कि…

संबंधित खबरें...

Back to top button