
भिंड। मध्य प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला शुक्रवार को भिंड जिले से सामने आया है। यहां एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में महिला, बच्चे सहित 15 लोग घायल हुए हैं। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।
घायलों का हाल जानने विधायक पहुंचे अस्पताल
जानकारी के मुताबिक, नयागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत सरसई मोड़ पर हादसा हुआ है। जब बस हनुमत पुरा से भिंड की तरफ आ रही थी, तभी अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से हादसे में घायल हुए लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर विधायक संजीव सिंह कुशवाह जिला अस्पताल पहुंचे। विधायक ने घायलों से बातचीत कर उनका हाल जाना। हादसे कैसे हुआ फिलहाल पुलिस इसका पता लगा रही है।
#भिंड_ब्रेकिंग : अनियंत्रित होकर बस पलटी, महिला-बच्चे सहित 15 लोग घायल; सरसई मोड़ पर हुआ हादसा। घायलों का हाल जानने विधायक संजीव सिंह कुशवाह पहुंचे जिला अस्पताल। देखें #VIDEO @MPPoliceDeptt #BusAccident #RoadAccident #MPNews #Peoplesupdate pic.twitter.com/kyHyclNN6u
— Peoples Samachar (@psamachar1) August 4, 2023