ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेश

Bhind News : बारात में घुसी अनियंत्रित कार, आधा दर्जन लोग घायल, घटना का CCTV आया सामने

भिंड। शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत सदर बाजार में एक अनियंत्रित लग्जरी कार बारात में घुस गई। तेज रफ्तार कार ने बारात में शामिल लोगों को टक्कर मार दी, जिससे आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना

दरअसल, सदर बाजार इलाके में रविवार रात के समय बारात जा रही थी। इसी दौरान तेज रफ्तार लग्जरी कार ने बारातियों को टक्कर मार दी और फिर खंभे से जा टकराई। इस हादसे में करीब 6-7 लोग घायल हो गए। पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फुटेज में साफ दिख रहा है कि कार ने तेज गति से बारात में शामिल लोगों को टक्कर मारी।

चालक के खिलाफ मामला दर्ज

हादसे की सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घायलों का इलाज कराया जा रहा है और पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी चालक की पहचान करने में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें- महाकाल मंदिर के गर्भगृह में बिना अनुमति घुसा युवक, शिवलिंग को छूकर किया नमन, लापरवाही पर कर्मचारियों को नोटिस

संबंधित खबरें...

Back to top button