
भिंड। मध्यप्रदेश में एक बार फिर दिनदहाड़े फायरिंग का मामला सामने आया है। भिंड में सरे बाजार दबंगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। बता दें कि दबंगों ने पिस्टल और कट्टे से 5 राउंड फायर किए। फायरिंग करने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई। मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी, दूसरे की तलाश जारी है।
दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग
जानकारी के मुताबिक, यह घटना शहर के कोतवाली थाना अंतर्गत हनुमान बजरिया इलाके की है। जहां दो युवक पहुंचे और उन्होंने दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग शुरू कर दी। यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।
शहर में हो रही इस तरह की घटनाओं से कई तरह के सवाल उठ रहे हैं कि आखिर जिले में अवैध हथियार कहां से आ रहे हैं ? क्यों छोटी-छोटी बातों पर जिले में ताबड़तोड़ गोलियां चल रही हैं ? क्या जिले में दहशत बनाने के लिए खुलेआम फायरिंग की जा रही है ? फिलहाल, पुलिस-प्रशासन द्वारा घटना को लेकर गंभीरता के साथ जांच की जा रही है।